चहल से तलाक के दौरान मुश्किल दौर से गुजरीं धनश्री

  • उर्फी जावेद  ने किया खुलासा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। हालांकि, अब उनके रास्ते अलग हो गए हैं और दोनों ने फरवरी 2025 में तलाक ले लिया। वहीं, अब उर्फी जावेद ने धनश्री को लेकर बात की है। सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि क्रिकेटर से तलाक लेने के दौरान वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थीं।  
उर्फी ने बताया कि जब उन्होंने धनश्री के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, तो यूट्यूबर और कोरियोग्राफर ने फोन करके उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार जताया था। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में बात करते हुए उर्फी जावेद ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया है कि कैसे मेल एथलीटों से जुड़े किसी भी विवाद में महिलाओं को विलेन बना दिया जाता है। पॉडकास्ट में उर्फी ने शेयर किया कि वह धनश्री के साथ खड़ी हैं और जब उन्हें सोशल मीडिया लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था, तो मैंने उनके सपोर्ट में एक लंबा पोस्ट भी लिखा, क्योंकि मुझे लगा कि उसके साथ बहुत गलत व्यवहार किया जा रहा है। फिर इसके तुरंत बाद धनश्री ने पर्सनली मुझसे संपर्क किया और मेरा आभार व्यक्त किया, क्योंकि उस समय वह बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी।
महिलाओं को ठहराया जाता है दोषी
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हाल ही में पॉडकास्ट के दौरान उर्फी ने बताया कि कैसे स्पोर्ट्स से जुड़े मुद्दों के विवादों में हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है। सोशल मीडिया सेंसेशन ने कहा कि वह धनश्री के साथ खड़ी हैं और यहां तक कि लगातार सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद उनके समर्थन में एक लंबा पोस्ट भी लिखा। इसके तुरंत बाद धनश्री ने पर्सनली उनसे संपर्क किया और उनका आभार व्यक्त किया। वो बहुत मुश्किल समय से गुजर रही थी: उर्फी ने कहा, मैंने उसके सपोर्ट में एक स्टोरी पोस्ट की थी, क्योंकि मुझे लगा कि उसके साथ बहुत गलत बर्ताव किया जा रहा है। उसने मुझसे संपर्क किया और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा। वो बहुत मुश्किल समय से गुजर रही थी।
उर्फी ने विराट-अनुष्का और नताशा-हार्दिक का किया था जिक्र
उर्फी ने लंबे पोस्ट में लिखा था, हर बार जब कोई क्रिकेटर टूटता है या तलाक लेता है, तो महिला को चारों ओर से कोसा जाता है, क्योंकि हमारे दिमाग में हमारा क्रिकेटर हमारा हीरो होता है। हममें से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच या नताशा और हार्दिक के मामले में क्या हुआ था, लेकिन निश्चित रूप से यह महिला ही है, जो दोषी है। ओह और वो समय मत भूलना जब अनुष्का को विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए दोषी ठहराया गया था। याद है? तो क्या हमेशा महिला को ही पुरुष के काम के लिए दोषी ठहराया जाता है?

Related Articles