दिव्या पर भी कसा जांच एजेंसी का शिकंजा, अब उमा की बारी

  • पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला

‘भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में अब लोकायुक्त ने उसकी पत्नी दिव्या पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। उन्हें भी अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी बना लिया है। इसके बाद अब उनकी मां उमा शर्मा पर भी कार्रवाई की तैयारी है। उन पर कभी भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र शुरु होने से उन पर मामला दर्ज हो जाएगा। दरअसल इस बार विपक्ष के अधिकांश विधायकों ने सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग से संबधित ढेरों सवाल लगाए हैं। इस मामले में पहले ही लोकायुक्त सौरभ, राजदार चेतन सिंह गौड़ और शरद जायसवाल को आरोपी बना चुकी है। दरअसल, दिव्या  4 कंपनियों अविरल एंटरप्राइजेज, शुभ्रा एनर्जी, स्काई लॉक सिस्टम और निर्माणाधीन जयपुरिया स्कूल में संचालक हैं। लोकायुक्त ने दिव्या से पूछा है कि इन कंपनियों को शुरू करने के लिए पैसा कहां से आया है। इन कंपनियों की आय के स्रोत क्या -क्या हैं। इसके अलावा उससे पूछा गया है उनके नाम पर जो करोड़ों की संपत्ति और जेवरात मिले हैं, वे कहां से आए हैं। अब लोकायुक्त की रडार पर सौरभकी मां उमा शर्मा और शरद जायसवाल की मां कृष्णा जायसवाल हैं। कृष्णा भी अविरल इंटरप्राइजेज में डायरेक्टर है।
सौरभ की मां ने दी सफाई  
सौरभ की मां उमा शर्मा से भी लोकायुक्त की टीम द्वारा कई बार पूछताछ की जा चुकी है। उन्होंने खुद को पेंशनर बताया है। एजेंसियों को मिले दस्तावेज में मिली संपत्तियों को उसके द्वारा पुश्तैनी बताया गया है। उमा ने कहा है कि पति ने नौकरी के दौरान ये संपत्तियां बनाई। लोकायुक्त पुलिस अब इसकी पड़ताल कर रही है। लोकायुक्त अफसरों का कहना है, यदि दस्तावेज में मिली संपत्तियों का सही जवाब नहीं दिया तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। बता दें, मामले में 20 से ज्यादा लोगों से अभी पूछताछ चल रही है।
पाॅश इलाके में है दिव्या के नाम पर कई संपत्तियां
सौरभ का शाहपुरा में 20 हजार वर्गफीट  स्कूल बना रहा था। इसकी फ्रेंचाइजी जयपुरिया ग्रुप से लेने की तैयारी थी। स्कूल का डायरेक्टर पत्नी दिव्या को बनाया गया है। इसके अलावा राजधानी के प्राइम लोकेशन बावडिय़ा कलां में सौरभ ने पत्नी के नाम ही 30 हजार वर्गफीट जमीन खरीदी। इसका बाजार मूल्य 9 करोड़ रुपए है। रजिस्ट्री सौरभ ने पत्नी के नाम से की, लेकिन दिव्या शर्मा की बजाय दिव्या तिवारी लिखा है। पति की जगह पिता सलिल तिवारी का नाम लिखा है।  सरनेम बदलने के पीछे कारण यह था कि दस्तावेज से सौरभ की संपत्तियों का पता न चले। एजेंसियों की मानें तो दिव्या ने अपनी बहन रेखा तिवारी को जमीन गिफ्ट की गई है। 10 जुलाई 2023 को रेखा को भोपाल में मुगालिया कोट में 1.0120 हेक्टेयर जमीन में से 0.506 हेक्टेयर भूमि बतौर उपहार दी गई है।  गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2024 को अरेरा कॉलोनी में सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त ने दबिश दी। 7.98 करोड़ की संपत्ति जब्त की। फिर इसी रात आयकर विभाग ने मेंडोरी में चेतन की कार से 52 किलो सोना व 11 करोड़ नकद जब्त किए गए थे। इस मामले में उसके पति सौरभ और उसके दोनों सहयोगी अभी जेल में हैं। उनसे आयकर, ईडी के अलावा लोकायुक्त पुलिस की टीम कई बार पूछताछ कर चुकी है।

Related Articles