- रवि खरे

शेयर बाजार ने खुलते ही लगाई छलांग… सेंसेक्स ६०० अंक उछला, निवेशकों को राहत
एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा छेड़े गए ग्लोबल टैरिफ वॉर से दुनियाभर के शेयर बाजार सहमे हुए नजर आ रहे हैं। यूएस मार्केट से लेकर एशियाई बाजारों तक में सुस्ती है, तो वहीं बुधवार को अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में भारत पर टैरिफ को लेकर दिए गए ट्रंप का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को नहीं मिला, बल्कि कई दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा नजर आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद मिनटों में ही ६०० अंकों से ज्यादा उछल गया, तो निफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार की ग्रीन जोन में शुरुआत के साथ बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 72,989 की तुलना में उछलकर 73000 के पार ओपन हुआ औऱ इसकी तेजी लगातार बढ़ती गई। खबर लिखे जाने तक महज दो घंटे के कारोबार में ही ये ६२१ अंक की उछाल के साथ 73,506 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
पाकिस्तान से आया डिस्टरबेंस, मप्र में चली ठंडी हवाएं, तेजी से गिरा पारा
बुधवार सुबह अचानक से पारा गिर गया। सुबह बर्फीली ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबके रहने का मजबूर कर दिया। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अचानक गिरे पारे ने मौसम बदल दिया। इंदौर में पारा 30.5 डिग्री और रात का पारा 16.8 डिग्री पर आ गया। फरवरी के अंतिम दिन यही पारा 35 डिग्री पर था। मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में दिन के तापमान में 4.2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को हवा की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा, लेकिन इसके बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव है और टर्फ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में हवाएं चल रही हैं और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप भारत समेत अन्य देशों के खिलाफ 2 अप्रैल को उठाएंगे बड़ा कदम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (अमेरिकी समयानुसार) कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन, यूरोपियन यूनियन समेत अन्य देशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका आगामी 2 अप्रैल की तारीख से रेसिप्रोकल यानी जवाबी टैरिफ लगाने जा रहा है। ट्रंप ने कहा है कि जो भी टैरिफ वे हम पर लगाएंगे, उतना ही हम उन पर लगाएंगे। अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ टैरिफ का उपयोग शुरू करें। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं। ये हमारे मुकाबले कहीं ज्यादा होता है। यह बहुत अनुचित है। भारत हमसे 100 फीसदी टैरिफ वसूलता है। यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी।
सोने की तस्करी करते पकड़ी गईं साउथ की अभिनेत्री, 14 किलो गोल्ड जब्त
दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभिनेत्री पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की बेटी हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोमवार रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर सोने की तस्करी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया। अभिनेत्री के ऊपर 14.8 किलोग्राम सोना रखने का आरोप था। उन्हें मंगलवार शाम जज के सामने पेश किया गया, जिसके बाद अभिनेत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह आदेश वित्तीय अपराधों के लिए एक स्पेशल कोर्ट के जज ने जारी किया। न्यायिक हिरासत में लिए जाने से पहले अभिनेत्री का बॉरिंग अस्पताल में मेडिकल परीक्षण हुआ। अधिकारियों के अनुसार, रान्या ने दावा किया कि वह बिजनेस के लिए दुबई जा रही थीं। डीआरआई ने पाया कि वह पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी है, जिसके बाद एजेंसी ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया।