
योजनाओं से नहीं, गाय के दूध से मिटेगा कुपोषण : मुख्यमंत्री यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेशभर में सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया है, जिसमें गोमाता के लिए प्राकृतिक परिवेश उपलब्ध करा रहे हैं। गोमाता प्रकृति और परमात्मा के बीच संबंध का सूत्र है। बेसहारा, अशक्त और वृद्ध गोवंश के आश्रय के लिए भोपाल सहित सभी बड़े नगर निगमों में 10 हजार क्षमता की गोशालाएं बनाएंगे। दस से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान देंगे। गोशाला में प्रति गाय 20 के स्थान पर 40 रुपए का अनुदान देकर उन्हें सक्षम बनाएंगे। उन्होंने सोमवार को कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के समापन पर यह बात कही। उन्होंने कहा, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से कुपोषण नहीं मिटेगा, कुपोषण गाय के दूध से खत्म होगा। आप घर में गाय का दूध उपलब्ध करा दो तो पूरा कुपोषण दूर हो जाएगा
मंत्री जी की घोषणा, एक साल तक नहीं पहनेंगे प्रेस किए हुए कपड़े
कभी खंभे पर चढ़ने, कभी नाले में उतरने तो कभी झाड़ू लगाने को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस बार एक अजीब फैसले को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण का हवाला देकर अगले एक साल तक बिना प्रेस के ही कपड़े पहनने का फैसला किया है। मंत्री का यह फैसला अजीब है, लेकिन उन्होंने तर्क दिया है कि बिजली के प्रयोग से कार्बन उत्सर्जन होता है। उनका यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में है। साथ ही उन्होंने लोगों से साइकिल पर चलने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है। मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि आपका यह सेवक 1 मार्च 2025 से अगले एक वर्ष तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का संकल्प ले रहा है। यह निर्णय पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, मैं इस पहल के माध्यम से हर संभव प्रयास करूंगा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाऊं।
बीएड-एम एड कॉलेज संचालन घोटाले की जांच हो: दिग्विजय
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखकर प्रदेश में बीएड व एमएड कॉलेजों के संचालन में हो रहे घोटाले की जांच कराए जाने के संबंध में मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे बड़े घोटाले की ओर मैं ध्यान आकर्षित कर रहा हूं। बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले की तरह ही भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर सहित अन्य जिलों में नियमों को ताक पर रखकर एक कमरे में बीएड और एमएड कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। इनके द्वारा मापदंडों को दरकिनार कर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि इसमें भी नर्सिंग घोटाले की तरह ही एमएड कर रहे छात्रों को फैकल्टी दर्शाया जा रहा है। हाल में ईओडब्ल्यू द्वारा इसकी जांच शुरू की गई है। ईओडब्ल्यू द्वारा संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जानकारी और दस्तावेज मांगे गए हैं। अतः: मेरा आपसे अनुरोध है कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर हो रहे इस घोटाले की प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराए जाने हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।
एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री पर बलात्कार का मामला दर्ज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ दलित किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने भोपाल के रविंद्र भवन की पार्किंग में 30 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना सरकारी आयोजन लोकरंग के दौरान मऊगंज निवासी एक आदिवासी किशोरी के साथ हुई थी। पीडि़ता मूलत: मऊगंज निवासी है। घटना के बाद भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पीडि़त का परिवार प्रकरण दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उसे भगा दिया था। इसके बाद पीडि़त परिवार भोपाल छोडक़र 600 किलोमीटर दूर अपने गांव मऊगंज पहुंचा और वहां जाकर दुष्कर्म, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया। केस डायरी आने के बाद भोपाल की श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह मेवाड़ा (राजपूत) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।