
टीआई ने बीजेपी का बिल्ला लगाया, ये बर्दाश्त नहीं: कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ टीआई हैं, जिन्होंने बीजेपी का बिल्ला लगा लिया। सार्वजनिक मंच से उन्होंने कहा कि टीआई कान खोलकर सुन लें, जितने दिन आपकी वर्दी सुरक्षित है, उतने दिन तक ही आपकी इज्जत है। कुछ ऐसे लोग होते हैं ,जो बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब में रख कर घूमते हैं और यहां के टीआई ने तो भाजपा का बिल्ला जेब के ऊपर ही लगा लिया है। पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए है। ये पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपलोड भी किया है।
अब मिर्ची बाबा का मोह भंग, बोले कभी राजनीति नहीं करूंगा
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया। मेरे ऊपर झूठे मामले दर्ज किए गए। मैं रोया नहीं, क्योंकि मैंने रोना सीखा नहीं है और मैं रोता भी नहीं हूं। लेकिन ये मेरे नहींं हुए ये लोग धर्म विरोधी है। अब मैं कभी राजनीति नहीं करूंगा। मेरा मोह भंग हो गया है। यह बात उन्होंने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कही। बता दें कांग्रेस में रहते मिर्ची बाबा के नाम से पहचाने गए वैराग्यानंद गिरी को अब उस नाम पर भी आपत्ति है।
कोरोना वैक्सीन की वजह से रही युवाओं की मौत: डॉ. यादव
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने आरोप लगाया कि कोरोना वैक्सीन से प्रदेश के युवाओं की मौत हो रही है। जिस पर सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है, लेकिन सरकार इन पर ठोस जवाब देने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है। क्या यह सरकार की लापरवाही नहीं कि वैक्सीन के प्रभावों की समुचित निगरानी नहीं की गई। क्या लोगों की सेहत से जुड़ी गंभीर चिंताओं को दरकिनार कर सिर्फ राजनीतिक प्रचार किया गया। अगर सरकार ने पारदर्शिता रखी होती और वैज्ञानिक डेटा के आधार पर स्पष्ट जानकारी दी होती, तो आज देश में इस तरह के संदेह और डर की स्थिति न बनती।
कांग्रेस किसानों के हित में मंडियों में आंदोलन करेगी: जीतू पटवारी
प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रूपए किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे वादाखिलाफी बताया है। उन्होंने मांग की कि सरकार गेहूं का 2700 एवं धान का 3100 समर्थन मूल्य किसानों को दें नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता मंडियों में आंदोलन करेंगे। पटवारी ने कहा कि कल मोहन यादव ने कहा है कि हम 2600 रुपए में इस वर्ष गेंहू खरीदेंगे, लेकिन वादा तो 2700 का था और 3100 धान का भी था, 6000 हजार की सोयाबीन खरीदी का भी था। आपने यह सब बातें आपका जो वचन पत्र था उसमें कही थी। वो सारी बातें आपने वोट लेते समय कही थी, उसका क्या हुआ? आपने वादा पूरा नहीं किया। पटवारी ने कहा कि जहां तक गेहूं का सवाल है तो अब किसान के बेटे को 3500 रुपए चाहिए। उन्होंने कहा कि ये 2600 की आप बात करते हो उस बीच में आपने खाद, बिजली, डीजल और मजदूरी महंगी कर दी।
प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितैषी: दर्शन सिंह
प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। यह बात भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू को 2600 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदी करने को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस निर्णय पर भाजपा किसान मोर्चा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत करेगा। चौधरी ने कहा कि प्रदेश में किसानों को राहत देते हुए मोहन सरकार ने गेहूं के 2600 रूपए प्रति क्विंटल खरीदने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में लगातार निर्णय ने रही है मोदी सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2425 रुपए प्रति क्विंटल किया है। अब इस पर मप्र की मोहन सरकार ने 175 रुपए बोनस देने का फैसला किया है जिसके कारण अब किसानों को गेहूं पर 2600 प्रति क्विंटल मिलेगा।