
दंगवाड़ा को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित : यादव
दंगवाडा गांव में स्थित प्राचीन बोरेश्वर महादेव मंदिर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बोरेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा की। यहां पूजन के बाद वे सीधे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान बोरेश्वर युवा विकास समिति व क्षेत्री जनप्रतिनिधियों ने दंगवाड़ा को पर्यटक स्थल के के रूप में विकसित करने की मांग रखी। सीएम ने तुरंत इससे संबंधित प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने शीघ्र इस पर अमल करने के आदेश दिए। यहां उन्होंने पत्नी के साथ प्रदेश की खुशहाली के लिए महादेव का अभिषेक किया। इस दौरान बड़नगर विधायक जितेंद्र सिंह के अलावा क्षेत्रीय भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदिर परिसर मे उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह को सभी मांगों को पूर्ण करने के लिये आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
कमलनाथ बोले, निवेश केवल विश्वास से आता है, दावों से नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होती है और बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है। यह सब कुछ विश्वास से होता है विश्वास होगा तो इन्वेस्ट होगा। विश्वास ही नहीं होगा तो इन्वेस्ट भी नहीं होगा। कमलनाथ ने हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है लेकिन इसका कोई नतीजा निकलेगा ऐसी कोई गारंटी नहीं है। इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपति सरकार पर विश्वास होने के बाद इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन इन्वेस्ट करने के लिए पहले विश्वास का होना जरूरी है विश्वास ही नहीं है तो इन्वेस्टर मीट का नतीजा पॉजिटिव कैसे निकलेगा। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जीडीपी को लेकर भी चिंता व्यक्त की।
लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ हों, तो विकास के लिए अधिक समय मिलेगा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बार-बार चुनावों के कारण कई फैसले प्रभावित होते हैं। गवर्नेंस प्रभावित होती है, विकास रुक जाता है पैसे की बबार्दी होती है। कई बार तो वोट दिलाऊ फैसले भी करने पड़ते हैं। शिवराज ने भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज में आयोजित एक देश-एक चुनाव कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के साथ संवाद किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने कई बडे. और कड़े फैसले लिए हैं। लेकिन, कई बार चुनाव के डर में कई ऐसे फैसले नहीं हो पाते कि वोट बिगड़ गया और नुकसान हो गया, तो वोट बचाओ। वोट के डर में फैसले प्रभावित होते हैं। अगर संविधान में संशोधन करके लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ हो जाएं, तो साढ़े चार साल जनता और विकास के लिए ईमानदारी से मिलेंगे।
फर्जीवाड़ा करने वालों को क्या सरकारी संरक्षण मिल रहा है : सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाया कि नर्सिंग कॉलेज को मान्यता के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को क्या सरकारी संरक्षण मिल रहा है। सरकार इस मामले में जिस तरह की लचर कार्यवाही कर रही है और लीपापोती करने की कोशिश कर रही है, वह बेहद गंभीर मामला है। सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सरकार इस मामले में जिस तरह की लचर कार्यवाही कर रही और लीपापोती करने की कोशिश कर रही, वह बेहद गंभीर मामला है। उन्होने लिखा कि मैंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और छात्रों के हित की बात रखी थी।