निवेशकों की पसंद बना मालवा व मध्यभारत

बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल नहीं आया रास

गौरव चौहान
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेशकों को प्रदेश का मालवा और मध्य भारत एक बार फिर से पंसद होकर उभरा है, जबकि पिछड़े इलाकों में शुमार बुंदेलखंड और ग्वालियर -चंबल अंचल फिर रास नही आया है। यही वजह है कि दो दिवसीय समिट के दौरान सर्वाधिक एमओयू इन्हीं दोनों अंचलों के खाते में आए हैं। इस आयोजन के दौरान 10 अलग-अलग सेक्टर में कुल 83 एमओयू हुए हैं। इनमें से सर्वाधिक 29 एमओयू इंदौर जोन तो 22 भोपाल जोन के खाते में गए हैं। भोपाल जोन के तहत  भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ और इंदौर जोन के तहत  इंदौर, धार, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, खंडवा और बड़वानी शामिल हैं। इसी तरह से अगर अन्य जोन की बात की जाए तो जबलपुर जोन को 9, रीवा जोन को 7, शहडोल को 5 और नर्मदापुरम को 4 एमओयू हासिल हुए हैं। उज्जैन को 2, ग्वालियर और चंबल संभाग को सिर्फ एक-एक एमओयू मिले हैं। इसी तरह से अगर होटल क्षेत्र की बात की जाए तो होटल इंडस्ट्रीज के दस प्रस्तावों में से छह इंदौर और चार भोपाल के खाते में आए हैं। भोपाल में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, सेकलिंक रिन्यूएबल्स और ट्राइडेंट लिमिटेड ने प्रस्ताव दिया है। पर्यटन क्षेत्र में फीलडे रूम्स एंड होटल्स, ट्रेजर ग्रुप निवेश करेंगी।
मप्र में पहली बार आईटी नीति जारी हुई। इसमें एनिमेशन, विजुअल इफैक्ट्स, गेमिंग में निवेश को सरल बनाया गया। इसी का असर है कि अकेले भोपाल में जीसीसी, डाटा सेंटर और एनिमेशन, ग्राफिक्स में 4600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए। इस क्षेत्र में मिले प्रस्तावों से उत्साहित सरकार ने अब अमेजन, गूगल और एपल जैसी वैश्विक कंपनियों को भोपाल लाने के लिए 500 करोड़ की लागत से पहला ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने की घोषणा की है। इस पर थोलोन्स कंपनी भोपाल में 500 करोड़ रुपए का निवेश का निवेश करेगी। इससे 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।  इसके अलावा श्रीटेक कंपनी 4 हजार करोड़ की लागत से भोपाल में डाटा सेंटर की स्थापना करेगी। इस प्रोजेक्ट में कुल 2 हजार नौकरियां मिलेंगी। बियॉन्ड स्टूडियोज भोपाल में 100 करोड़ लगाकर एनीमेशन-ग्राफिक्स स्टूडियो बनाएगी। इस निवेश से 2500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
छोटे शहरों को भी मौका
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 2 दिन की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 26.61 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 17.34 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, इंटरेक्टिव सेशन के दौरान मिले निवेश प्रस्तावों को भी इसमें शामिल करें तो कुल निवेश प्रस्ताव 30.77 लाख करोड़ रुपए के हैं, जिनसे 21.40 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने समिट के बाद ऐलान किया कि भोपाल में जल्दी ही एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए अगले माह पेश किए जाने वाले वित्त बजट में प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के बाद  मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि राज्य सरकार भोपाल की प्रगति के लिए 25 वर्ष की योजना बना रही है। उद्योगों और व्यवसायों के विकास के लिए निरंतर प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेक्टर वाइज और एरिया वाइज इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भविष्य में आयोजित की जाएगी।
विभागवार प्राप्त निवेश प्रस्ताव
खनिज विभाग: अडाणी ग्रुप अहमदाबाद -रीवा और जबलपुर, गोल्ड क्रेस्ट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड-उज्जैन, ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड-शहडोल, आदित्य बिड़ला, ईएमआईएल माइंस एंड मिनरल्स कोलकाता-रीवा, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप-रीवा, स्टाक्स वक्र्स प्राइवेट लिमिटेड- जबलपुर, सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड रायपुर-शहडोल, जेके सीमेंट लिमिटेड-शहडोल, प्राइम 4 इंस्पेक्शन एलएलसी-भोपाल, रेकन केमिकल्स -इंदौर, बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोलकाता- रीवा, रामदास वर्मा एंड कम्पनी-शहडोल।
नवकरणीय ऊर्जा विभाग: अवाडा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड-जबलपुर, एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड- जबलपुर, एनएसएल रिन्युएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड-जबलपुर, टोरेंट पावर लिमिटेड-इंदौर, जिंदल इंडिया रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड-भोपाल, एमकेसी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड-जबलपुर, केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड-भोपाल, केपी ग्रुप-भोपाल।
उद्योग विभाग: सेकलिंक रिन्युएबल्स प्राइवेट लिमिटेड-भोपाल, ओनिक्स रिन्युएबल लिमिटेड-जबलपुर, बाल्फोर बीटी पीएलसी-इंदौर, पुनर्जागरण सौर और इलेक्ट्रानिक सामग्री प्राइवेट लिमिटेड-नर्मदापुरम, सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड-नर्मदापुरम, अक्षत ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड-इंदौर, ट्राइडेंट लिमिटेड-भोपाल, श्री सीमेंट लिमिटेड-इंदौर, एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड-चंबल, गोल्डक्रेस्ट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड-उज्जैन, इनवेनिरे एनर्जी लिमिटेड- नर्मदापुरम, ग्रू एनर्जी प्रा. लिमिटेड-नर्मदापुरम।
शहरी विकास: समदड़िया बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड-जबलपुर, टीम रीथिंकिंग अर्बनिज्म प्रा. लिमिटेड रौनक ग्रुप-इंदौर, ट्रेजर ग्रुप-भोपाल, वैश्विक दुनिया-इंदौर, एचवाईडी टेक इंजीनियर्स-ग्वालियर, सचदेव ग्रुप आफ कंपनीज-इंदौर, सेलेक्ट बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड-शहडोल, घनाराम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड झांसी-सागर, जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड- सागर, बंसल कंस्ट्रक्शन वक्र्स प्रा. लिमिटेड -इंदौर।
ऊर्जा विभाग: हेक्सा क्लाइमेट साल्यूसंस प्रा. लिमिटेड-उज्जैन, ओरियाना पावर लिमिटेड-रीवा, मैक्लेक-जबलपुर, डीसीओ रिन्युएबल एनर्जी इंडिया लिमिटेड-रीवा, एएमपीआईएन ऊर्जा संक्रमण-इंदौर, भास्कर सोलरटैक प्राइवेट लिमिटेड-इंदौर।
पर्यटन विभाग: स्वर्णमुखी रिक्रिएएशन एंड हास्पिटैलिटी प्रा. लिमिटेड-इंदौर, फ्लयोला इंडिया प्रा. लिमिटेड-इंदौर, अमलतास होटल्स प्रा. लिमिटेड- इंदौर, अध्यात्म ग्राम ओंकारेश्वर -इंदौर, ओमनी ग्रुप-इंदौर, शैंकी ग्रुप-इंदौर, फीलडे रूम्स एंड होटल्स-भोपाल, ट्रेजर ग्रुप-भोपाल, ईआईएच लिमिटेड-भोपाल।

Related Articles