- रवि खरे

महाकुंभ का कल आखिरी दिन, आज फिर भीड़: शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर जाम
महाकुंभ का कल यानी महाशिवरात्रि को आखिरी दिन है। मंगलवार सुबह से फिर मेले में जबरदस्त भीड़ है। आसपास के जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज शहर के सभी एंट्री पॉइंट में जाम लगा है। पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को निकाल रही है। मेले में 44 दिन यानी 13 जनवरी से अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। कल महाशिवरात्रि के चलते मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। सोमवार को 1.30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। मंगलवार सुबह 8 बजे से 27 फरवरी सुबह 8 बजे तक महाकुंभ मेले में इमरजेंसी गाडिय़ों को छोडक़र अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। बाहर से प्रयागराज पहुंचने वाली गाडिय़ों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। सोमवार को महाकुंभ में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा रहा। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ ने संगम में स्नान किया। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। 25 फरवरी की सुबह 8 बजे से 27 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों को छोडक़र अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे। पार्किंग स्थल से स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए प्रशासन शटल बस सेवा उपलब्ध कराएगा।
एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा आज से: 7.06 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा मंगलवार 25 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे की शिफ्ट में आयोजित हो रही है। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। इसका भी पहला पेपर हिंदी का रहेगा। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस साल हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 9,53,777 छात्र एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा में 7,06,475 छात्र शामिल होंगे। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16,60,252 होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने और नकल पर सख्ती के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों पर ईमानदारी की पेटी नामक अनोखी पहल की गई है। मंडल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर लोहे की एक पेटी रखी जाएगी, जिसमें छात्र अपनी स्वेच्छा से किसी भी प्रकार की नकल सामग्री, जैसे गाइड, चिट आदि डाल सकेंगे।
तेलंगाना टनल हादसा: 8 कर्मचारियों को बचाने का जिम्मा अब रैट माइनर्स पर
भारतीय सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के काफी प्रयासों के बाद भी तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में छत का एक हिस्सा ढह जाने से 14 किमी अंदर फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में 60 घंटे के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। वर्ष 2023 में उत्तराखंड के सिल्कयारा बेंड-बरकोट सुरंग में फंसे निर्माण श्रमिकों को बचाने वाले खनिकों की एक टीम भी इन आठ लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ, सेना और अन्य के साथ बचाव कार्य में शामिल हो गई है। बचाव अभियान के लिए सोमवार को एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरे सुरंग में लाए गए। इस अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया है। उधर, इस दुर्घटना में जीवित बचे कर्मचारियों को अपने सहकर्मियों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है। सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को अवसाद व नींद की समस्या हो रही है।
ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध ईरान से तेल व्यापार के चलते कार्रवाई
अमेरिका ने पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। जिन कंपनियों पर अमेरिका की ओर से यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन सभी का जुड़ाव ईरान के तेल उद्योग से है। प्रतिबंधित की गई इन कंपनियों में कुछ भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। अमेरिका की ओर से यह कदम ईरान पर दवाब बनाने के लिए लगाए हैं। अमेरिका ने ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से कथित जुड़ाव के लिए 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया जिनमें से चार भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित भारतीय कंपनियां ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी हैं। बयान में कहा गया कि अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ाव के लिए 16 कंपनियों को चिह्नित किया है और उनके खिलाफ प्रतिबंध लगाया जा रहा है।