बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/औद्योगिक विकास के लिए पीएम ने कोई विशेष पैकेज नहीं दिया: जीतू

औद्योगिक विकास के लिए पीएम ने कोई विशेष पैकेज नहीं दिया: जीतू
प्रदेश में निवेश के लिए आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए, पर न तो कोई विशेष पैकेज दिया और न ही घोषणा की। जबकि प्रदेशवासियों को बहुत उम्मीद थी क्योंकि भाजपा डबल इंजन की सरकार के लाभ का वादा करके सत्ता में आई थी। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को कपास की राजधानी बताया, लेकिन किसानों को न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। इससे मालवा-निमाड़ में किसानों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यह आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाषण में उद्योगपतियों का कीमती समय 20 साल पहले की कांग्रेस सरकारों की आलोचना करने में खराब कर दिया, जबकि उन्हें बताना था कि उनके पास निवेश के लिए क्या सुविधाएं हैं। इतने बड़े मंच से ऐसी छोटी राजनीति करने से उद्योगपति बिदक जाते हैं।
फूड प्रोसेसिंग, आईटी और सोलर में करेंगे निवेश: आचार्य बालकृष्ण
पतंजलि ग्रुप के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि मप्र में पतंजलि की मौजूदा समय में यहां चार से पांच यूनिट कंपनी की संचालित हैं। यहां निवेश बढ़ाने से मप्र के किसानों को अधिक लाभ होगा। देश का संभवत: सबसे बड़ा सोया प्रोसेसिंग का काम पतंजलि मप्र में कर रहा है। पांच लाख टन सोयाबीन को प्रोसेस करते हैं। भविष्य में हम फूड प्रोसेसिंग आईटी और सोलर में इन्वेस्ट करेंगे।
100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य करेंगे पूरा : वैष्णव
ग्लोबल निवेशक सम्मेलन  में राज्य के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि सरकार 2030 तक रेलवे को नेट जीरो बनाने का लक्ष्य पर काम कर रही है।  रेलवे अगले साल तक 100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर लेगा। साथ ही हम नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग में भी प्रगति कर रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि अब तक रेलवे का 97 प्रतिशत से  अधिक विद्युतीकरण हो चुका है। और वित्त वर्ष 2025-26 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली प्राप्त करने की क्षमता में इजाफा  किया गया है। रेलवे को 1500 मेगावाट से 1.5 गीगावाट की क्षमता तक बिजली आपूर्ति की जा चुकी है। सोमवार को मध्य प्रदेश के साथ 170 मेगावाट बिजली खरीद का समझौता इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
एमसीयू में मास्टर क्लास लेंगे फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी
प्रख्यात फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी मंगलवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मीडिया के विद्यार्थियों की मास्टर क्लास लेंगे। त्रिपाठी द एक्सपर्ट शॉटस विषय पर अपनी बात रखेंगे। वहीं विद्यार्थियों को छोटे से गांव से मुंबई तक अपने संघर्ष से सफलता की कहानी भी बताएंगे। कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन कर चुके त्रिपाठी विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी देंगे और उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे। माखनपुरम, बिशनखेड़ी परिसर के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित मास्टर क्लास में अभिनेता विजय विक्रम सिंह संवाद संचालक होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles