बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर: अठावले

अठावले

मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर : अठावले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने इस बार के आम बजट में 12 लाख तक की इनकम को पूरी तरह से आयकर मुक्त कर दिया है। इससे आम जनता को भारी राहत मिली है। यह बात केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने मीडिया से चर्चा में कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर है और 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस बार के आम बजट में रक्षा क्षेत्र को 6 लाख करोड़ से ज्यादा का आवंटन किया गया है। रेलवे को 2.52 लाख करोड़ का आवंटन 2025-26 के बजट में हुआ है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत इस बार के बजट में 1 लाख 68 हजार करोड़ की राशि मिली है।

गरीब परिवारों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: शुक्ला
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है। गरीब परिवार की बेटियों की शादी की समस्त जिम्मेदारी सरकार की है। प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं और धूमधाम से कन्याओं का विवाह और निकाह होता है। रीवा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 362 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। शुक्ल ने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों, बेटियों और युवाओं की सरकार है। हर वर्ग की भलाई के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत : कंषाना
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत है। किसान सडक़ निधि अंतर्गत अब तक 7616.41 करोड़ रुपए अर्जित किए गए हैं। इस निधि से प्रदेश की सडक़ों के विकास के लिये 4107.81 करोड़ रुपए मप्र राज्य ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण को दिए किए गए। किसान सडक़ निधि से 2020.26 करोड़ रुपए अन्य विभागों के कार्यालयों को जारी किये गये हैं। मंत्री कंषाना ने कहा कि कृषि अनुसंधान एवं अधोसंरचना विकास निधि अंतर्गत अब तक 756.95 करोड़ रुपए अर्जित किए गए हैं। इस राशि से 753.40 करोड़ रुपए विभिन्न संस्थाओं को अनुदान स्वरूप प्रदान किए गए हैं। गौ-संरक्षण तथा संवर्धन निधि में 479.30 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसमें से मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड को 478.50 करोड़ रुपए समस्त जिलों की गौ-शालाओं को अनुदान स्वरूप प्रदान किए गए हैं।

इच्छुक नौजवानों को  मैदानी स्तर पर दें जिम्मेदारी: अध्यक्ष जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में पीसीसी की कोर टीम की मीटिंग में कहा- इस बात को सबको ध्यान में रखना चाहिए कि यदि कोई कार्यकर्ता आपके पास आता है तो उसे पूरा सम्मान दो, ताकि उसका समाज में सम्मान बढ़े। केवल नेताओं के सक्रिय होने से चुनाव नहीं जीता जा सकता। पार्टी को नीचे से सक्रिय करना पड़ेगा। पटवारी ने कहा- कोई किसी का करीबी हो सकता है लेकिन, सब मेरे हैं। अगर 2028 में हमें मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है तो सबको जमीन पर जुटना होगा। जहां कमी और कमजोरी दिखे उसे आप खुद दूर करने की कोशिश करो। पटवारी ने बैठक में कहा- सभी पदाधिकारी सात-सात दिनों का दौरा कार्यक्रम बनाएं। जिले से लेकर ब्लॉक, मंडलम तक बैठक करो। काम करने वालों को जिम्मेदारियां दो, जो पद लेकर घर बैठे हैं, उनके बजाय काम करने के इच्छुक नौजवान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए।

Related Articles