बिच्छू राउंडअप/अमेरिका से बेडिय़ां और हथकड़ी पहनाकर भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया?

  • रवि खरे
भारतीय नागरिकों

अमेरिका से बेडिय़ां और हथकड़ी पहनाकर भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया?
अमेरिकी वायुसेना का विमान 100 से ज्यादा भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंच चुका है। अमेरिकी सरकार के अनुसार ये सभी लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे। इस वजह से इन्हें वापस इनके देश लाया गया है। अमेरिका से भारत आए लोगों में कई गुजरात से हैं। ये लोग गुरुवार सुबह अमृतसर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। अमेरिकी वायुसेना का विमान बुधवार को भारत पहुंचा था। इस बीच अमेरिका से वापस लौटे एक व्यक्ति ने दावा किया है कि प्लेन में इन लोगों को हथकड़ी और बेडिय़ां पहनाई गई थीं। अमेरिकी विमान से बुधवार को लाए गए 104 निर्वासितों में शामिल जसपाल सिंह ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें (निर्वासित प्रवासियों के) हथकड़ी और पैरों में बेडिय़ां बांधी गईं तथा अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें हटाया गया। गुरदासपुर जिले के हरदोरवाल गांव के रहने वाले 36 वर्षीय सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को अमेरिकी सीमा पार करने के बाद उन्हें अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने पकड़ लिया था।

हिंदू समाज विश्व का गुरु बनेगा, इसमें कोई दो राय नहीं, केरल में बोले मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने दो दिवसीय केरल दौरे पर पथानामथिट्टा हिंदू धर्म सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हिंदू समाज विश्व का गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को अपना जीवन चलने के लिए हिंदू एकता की आवश्यकता है, उसमें से शक्ति उत्पन्न होगी, यह बताने के लिए और कोई तर्क देने की आवश्यकता नहीं है। विश्व में एक नियम है ,जो समाज संगठित है उस समाज का उत्कर्ष होता है, जो समाज विभक्त है, संगठित नहीं है, उस समाज का पतन होता है, इतिहास और वर्तमान दोनों इसके साक्षी है। मोहन भागवत ने कहा कि शक्तिमान होने से बाकी विश्व को भी खतरा भी हो सकता है, क्योंकि शक्ति तो शक्ति है ,उसको दिशा देने वाला मनुष्य होता है, उस शक्ति का उपयोग करने वाला होता है ,उसकी बुद्धि कैसी है, उस पर निर्भर है, दुष्ट लोग विद्या का उपयोग विवाद बढऩे के लिए करते हैं, हम अपने चारों ओर देखते हैं तो ध्यान में आता है धन का उपयोग अपना मत बढ़ाने के लिए करते हैं, शक्ति का उपयोग दूसरों को पीड़ा देने के लिए करते हैं, लेकिन साधु लोगों का इससे उल्टा होता है, अच्छे लोग विद्या का उपयोग ज्ञान बढ़ाने के लिए करते हैं, धन का उपयोग दान करने के लिए करते हैं, शक्ति का उपयोग दूर्बल की रक्षा के लिए करते हैं।

पाकिस्तानी सेना ने भी हमारे घर को छुआ तक नहीं, लेकिन ये बुलडोजर चला रहे।..’
बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। देश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक आवास को बुधवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने जला दिया। इस पर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी सेना का हवाला दिया है। शेख हसीना ने कहा कि ढाका स्थित धनमंडी 32 आवास हमारे संस्थापक राष्ट्रपिता की निशानी था। इसी आवास से शेख मुजीबुर्रहमान ने आजादी का बिगुल बजाया था। पीएम शेख हसीना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें (शेख मुजीबुर्रहमान) इसी घर से गिरफ्तार किया था। लेकिन पाकिस्तानी सेना ने ना तो इस आवास को ढहाया और ना ही इसे आग के हवाले किया। इसे छुआ तक नहीं गया। हसीना ने फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी के संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अल्लाह ने मुझे इन हमलों के बावजूद भी जिंदा रखा है तो कुछ जरूर कुछ काम करना होगा। मोहम्मद यूनुस में मुझे और मेरी बहन को मारने की योजना बनाई थी।

वीमेन स्पोट्र्स में ट्रांसजेंडर्स को अब नो एंट्री ट्रंप ने लिया एक और बड़ा फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हलचल मचाते हुए एक और बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने महिला स्पोट्र्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स की एंट्री बैन करने वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं। ट्रंप के इस आदेश के बाद अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाडिय़ों पर भी लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए। इस एग्जिक्यूटिव आदेश का नाम कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोट्र्स हैं, जिसके तहत न्याय और शिक्षा विभागों सहित संघीय एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने की पूरी छूट दी गई है कि फेडरल फंडिंग हासिल कर रही संस्थाएं ट्रंप के अनुसार काम करें, जिसमें जेंडर का मतलब जन्म के समय का जेंडर है।

Related Articles