बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र ही असुरक्षित है जीतू पटवारी का आरोप

जीतू पटवारी

मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र ही असुरक्षित है  जीतू पटवारी का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उज्जैन में भाजपा विधायक के भाई द्वारा अपने ही पुत्र की गोली मारकर हत्या किए जाने पर प्रदेश के मुखिया और गृह मंत्री का दायित्व संभाल रहे डॉ. मोहन यादव की कार्यशैली और प्रदेश में व्याप्त अराजकता के माहौल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब उनका ही गृह क्षेत्र असुरक्षित हो, तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा, पूरा प्रदेश कैसे सुरक्षित रह सकता है? पटवारी ने कहा कि उज्जैन में, गृह मंत्री मोहन यादव के ही क्षेत्र में, उनकी पार्टी के विधायक के भाई ने सरेआम अपने ही पुत्र को गोली मार दी, यह घटना न केवल प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था को उजागर करती है, बल्कि भाजपा सरकार की प्रदेश में व्याप्त अराजकता का भी प्रतीक है।

धीरेन्द्र शास्त्री पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को मुक्ति मिलने की बात कहने वाले कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। राजधानी के एक अधिवक्ता देवेन्द्र प्रकाश मिश्र ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पुलिस आयुक्त को शिकायती आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ को लेकर इंटरनेट मीडिया में कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं। इसमें से एक में महाकुंभ में स्नान नहीं करने वालों को देशद्रोही कहा गया है तथा एक अन्य में वहां न जाने वालों को कुत्ता कहा गया है। वहीं मृतकों को मोक्ष प्राप्त होना कहा गया है।

जब सरकारी स्कूल के सामने, उच्च शिक्षा मंत्री ने लगाई उठक-बैठक
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को सरकारी स्कूल मां शारदा सीएम राइज स्कूल के सामने उठक बैठक लगाते देख वहां से निकलने वाले राहगीर भी चौंक गए। यही नहीं पहले जिन्होंने यह खबर सुनी वे भी भौंचक हो गए कि आखिर हुआ क्या है। यह बात अलग है कि बाद में जब इसकी वजह पता चली तो इसको लेकर सस्पेंस समाप्त हो गया।  दरअसल मौका था पूर्व छात्रों के मिलन समारोह का। इसमें शामिल होने के लिए परमार भी पहुंचे थे। इसी दौरान मजाक मस्ती में वे जब अपने सहपाठियों के बीच पहुंचे तो पुराने दिन याद करते हुए उठक-बैठक लगाने लगे। इस दौरान कई लोगों ने गाने गुनगुनाए तो कई ने अपनी अन्य प्रतिभाओं का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान जब पुराने मित्र एक दूसरे से मिले तो आंसू भी छलके।

पोषण आहार सप्लाई में 428 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ: कांग्रेस
मप्र सरकार द्वारा संचालित पोषण आहार योजना को लेकर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए गए। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने कैग की रिपोर्ट को आधार बनाकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार मध्यान्ह भोजन के तहत 88119 केंद्र हैं, जिनमें 1 करोड़ 9 लाख बच्चे रजिस्टर्ड हैं। इसके लिए वर्ष 2024-25 में 2190 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। योजना में 50 फीसदी राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। 12 रुपए प्रति बच्चा मप्र सरकार द्वारा दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 18 रुपए का प्रस्ताव सरकार ने दिया है, लेकिन इस निर्णय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नायक ने कहा कि 100 फीसदी बच्चे रोज स्कूल नहीं आते। लेकिन सप्लाई पूरी दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार में परिवहन विभाग भी शामिल है। सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार मप्र में 428 करोड़ का घोटाला हुआ है।

Related Articles