बिच्छू राउंडअप/उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज करेंगे संगम स्नान

जगदीप धनखड़
  • रवि खरे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक आज करेंगे संगम स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों के करोड़ों की संख्या में भक्त संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शनिवार को महाकुंभ मेले में आएंगे। जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति धनखड़ और 73 देशों के 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने पहुंचेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को मेले में आएंगे और एक धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे।  सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 73 देशों के 116 राजनयिक महाकुंभ मेले में आएंगे। इन राजनयिकों का अरैल में भव्य स्वागत किया जाएगा। सरकार के बयान के मुताबिक, ये राजनयिक अरैल में अपने अपने देशों का ध्वज फहराएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। राजनयिक अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे।  अधिकारियों ने महाकुंभ नगर में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की पुष्टि की है। हालांकि, अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी साझा नहीं की है। दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शाम चार बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सतुआ बाबा के शिविर में पट्टाभिषेक समारोह में शामिल होने वाले हैं।

अमेरिका में फिर हुआ प्लेन क्रैश, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार फिर विमान दुर्घटना हुई है। एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया जिसके बाद कई घरों में आग लग गई। इस विमान में छह लोग सवार थे। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन कहना है कि यह हादसा रूसवेल्ट मॉल के पास शुक्रवार शाम को हुई। जो विमान क्रैश हुआ है, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था। विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था। इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए परिवहन मंत्री शॉन डफी ने कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मिलकर इस घटना की जांच करेंगे।  रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के क्रैश होने के बाद मलबा गिरने से कुछ घर और कई कारों में आग लग गई। फ्लाइट डेटा से पता चलता है कि प्लेन ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे उड़ान भरी थी और वह उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद रडार से गायब हो गया था। हादसे के बाद पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो ने कहा कि वह सहायता के लिए सभी राज्य संसाधनों की पेशकश कर रहे हैं। अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की कि शाम 6 बजे के आसपास कॉटमैन एवेन्यू और रूजवेल्ट बुलेवार्ड इलाके में हादसे के बाद कई घरों में आग लग गई।

हरियाणा में बड़ा हादसा: सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी नहर में गिरी, 12 लोग बहे
गांव सरदारेवाला के पास धुंध के चलते अनियंत्रित क्रूजर गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। इनमें से एक मौके पर ही कूद गया और बाकी बह गए। घटना की सूचना मिलते ही रतिया क्षेत्र की पुलिस और आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। नहर में बहे लोगों की तलाश की जा रही है।  जानकारी के अनुसार रतिया क्षेत्र के गांव महमडा से पंजाब के गांव जलालाबाद में विवाह समारोह में क्रूजर गाड़ी में सवार होकर एक ही परिवार के करीब 13 लोग विवाह कार्यक्रम खत्म होने के बाद शुक्रवार रात्रि को भारी धुंध के चलते सरदारेवाला के पास क्रूजर गाड़ी सहित भाखड़ा नहर में गिर गए। हालांकि एक व्यक्ति छिंदा सिंह क्रूजर गाड़ी के गिरने के बाद बाहर निकल आया और उसने वहां पर शोर मचा दिया। इससे आसपास के लोग एकजुट हो गए व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद राजवीर सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भाखड़ा नहर में गिरे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।  

ट्रंप के फैसले से बांग्लादेश को बड़ा झटका, एक साथ  एक हजार कर्मचारी बर्खास्त
अमेरिका में बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी प्रशासन ने बांग्लादेश को दी जाने वाली करोड़ों डॉलर की मदद रोक दी है। पहले जहां बाइडन प्रशासन के दौरान अमेरिका ने बांग्लादेश को आर्थिक, सैन्य और खुफिया सहायता दी थी। हालांकि, अब ट्रंप सरकार ने सत्ता में आते ही बांग्लादेश की अमेरिकी फंडिंग पर रोक लगा दी है। इस फैसले से हजारों बांग्लादेशी डॉक्टर, इंजीनियर और कर्मचारी संकट में आ गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट हर साल बांग्लादेश को लगभग 20 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता देती थी। 2023 में अमेरिका ने दो बार में 49 करोड़ डॉलर और 55 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद दी थी। इसके अलावा 2.5 अरब डॉलर की सहायता अमेरिका ने रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए अमेरिका ने दी थी। अब ट्रंप सरकार ने इस फंडिंग को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया है, जिससे हजारों नौकरियों पर संकट आ गया है।

Related Articles