तीन दिन में देनी होगी जांच रिपोर्ट

  • बर्तन खरीदी घोटाला: शासन की कमेटी करेगी जांच
बर्तन खरीदी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
सिंगरौली जिले की 1500 आंगनवाडिय़ों के लिए चम्मच, जग और करछी खरीदी में घोटाले की जांच के लिए महिला और बाल विकास विभाग ने रीवा संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में रीवा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, मुख्यालय के संयुक्त संचालक अमिताभ अवस्थी, वित्त सलाहकार महिला बाल विकास विभाग की टीम तय की गई है। कमेटी के अधिकारी जल्दी ही सिंगरौली में हुई खरीदी की भौतिक जांच करने के लिए जा सकते हैं। जांच कमेटी में शामिल अधिकारी यह पता करेंगे कि क्या जिला कार्यक्रम अधिकारी सिंगरौली द्वारा आंगनवाड़ी में आईएसआई मार्क वाले बर्तन खरीदने की अनुमति ली गई। खरीदी बिना आईएसआई मार्क वाले बर्तनों की हुई है। खरीदी का आदेश सिर्फ तीन आइटम का दिया गया है या सभी सात आइटम की खरीदी का आदेश हुआ है। क्या बाकी आइटम खरीदी का आदेश नहीं दिया गया। यह भी जांच की जाएगी कि क्या आदेश में प्रति नग बताई गई राशि और डीपीओ द्वारा जनसंपर्क विभाग को दी गई जानकारी में भिन्नता है। समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
एक चम्मच की कीमत 810 रुपए
बताया जाता है कि सिंगरौली में 1500 आंगनवाडिय़ों के लिए 5 करोड़ के बर्तन खरीदे गए थे। जिसमें एक चम्मच की कीमत 810 रुपए बताई गई है। इस हिसाब से 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख, 65 हजार रुपए में खरीदे गए हैं। इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपए है। ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपए में खरीदी गईं। पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपए लगाई गई है। इस हिसाब से कुल 3100 जग 38 लाख रुपए के खरीदे गए। वहीं 46500 थालियां भी 810 रुपए की कीमत बताकर खरीदी गई हैं जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार बताई जा रही है। इस तरह कुल 4 करोड़ 98 लाख की खरीदी की गई है। उधर, इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी का करप्शन सर चढक़र बोल रहा है। सरकारी राशन में, गर्भवती बहनों के अनाज में, कुपोषित बच्चों का घोटाला सुना था। लेकिन अब तो बीजेपी सरकार ने चम्मच, करछी का घोटाला कर पराकाष्ठा कर दी है।
उच्चस्तरीय जांच हो: कटारे
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया है कि बाजार में 30-40 रुपए में मिलने वाली चम्मच को 800-900 रुपए में खरीदा गया। यह बच्चों और महिलाओं के साथ धोखा है। कटारे का आरोप है कि इस घोटाले में महिला बाल विकास अधिकारी, जिले के आईएएस अधिकारी और कुछ मंत्रियों ने कमीशन लिया है।

Related Articles