ब्रिज का नाम आंबेडकर रखने से क्या इनके पाप धुल जाएंगे: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर संविधान और आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा कि धन्यवाद ब्रिज का नाम आंबेडकर रखा, लेकिन क्या ऐसा करने से इनके पाप धूल जाएंगे? पटवारी ने यह बात भोपाल में जीजी फ्लाईओवर का नाम बाबा आंबेडकर रखने के बाद कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया और फिर उनकी पार्टी ने उनके नाम पर ब्रिज का नाम रख दिया। क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव अमित शाह की गलती की खुद माफी मांगेगे।
रेरा चेयरमैन के खिलाफ न्यायमूर्ति मनिंदर सिंह भट्टी करेंगे जांच
रेरा चेयरमैन व पूर्व आईएएस अधिकारी एपी श्रीवास्तव के खिलाफ मिली गंभीर शिकायतों की जांच अब हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनिंदर सिंह भट्टी करेंगे। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि करीब पांच महीने पहले सरकार ने हाई कोर्ट को मामला भेज दिया था। इससे पहले नगरीय विकास विभाग ने शिकायतों को विधि विभाग को परीक्षण के लिए भेजा था और फिर इस पर उच्च स्तर से सहमति ली गई। दैनिक भास्कर ने पहले ही बता दिया था कि हाई कोर्ट इन शिकायतों की पड़ताल के लिए जज की नियुक्ति कर सकता है।
सौरभ शर्मा तो केंचुआ है, अजगर पकडऩा बाकी है: उमाभारती
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि यह तो सिर्फ अभी एक केंचुआ है, अजगर निकलना तो बाकी हैं। मुझे तो यह मामला व्यापमं से भी बड़ा लगता है। यह बात उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उमा भारती ने आगे कहा कि, सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ करना चाहती हूं कि, उन्होंने इस मामले में जांच शुरू की। मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगी कि, गड्ढा खोदते जाओ अजगर निकल आएगा। मैंने तो साल 2004 में ही कहा था कि, चेक पोस्ट को गुजरात पैटर्न पर लाना चाहिए। जिस घोटाले में सिपाही करोड़ों बनाकर ले गया हो, आप उसमें अधिकारियों और नेताओं की सोचिए। उमा भारती ने इसे व्यापमं से भी बड़ा मामला बताया। उन्होंने कहा कि केवल फर्क इतना है कि व्यापमं का प्रकार अलग था और इसका प्रकार अलग है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया झूठेलाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘झूठेलाल’ कहकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री कुंभ में स्वच्छ गंगा में डुबकी लगाते नजर आए लेकिन क्या केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएंगे जिन्होंने यमुना को साफ स्वच्छ करने का दावा किया था। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कि पूरे देश में किसी मुख्यमंत्री के पद पर रहते जेल जाने का उदाहरण नहीं है लेकिन कुर्सी के लालच में केजरीवाल ने जेल में रहकर कई महीने सरकार चलाई। उन्होंने लाखों मतदाताओं और पूरी दिल्ली की इज्जत खराब करने का काम किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रीकृष्ण और शिशुपाल की कथा सुनाते हुए कहा कि जिस प्रकार कृष्ण ने उंगली उठाकर सुदर्शन चक्र चलाकर शिशुपाल का वध किया था। उसी प्रकार आप लोग भी वोटिंग के दिन अपनी उंगली से ईवीएम का बटन दबाकर केजरीवाल को सत्ता से हटाने का काम करें।