भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में शामिल रंग पंचमी पर्व पर इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा कराने जा रहा है। इससे छात्रों के होली से लेकर इस त्यौहार के मनाने पर संकट खड़ा हो गया है। मंडल की इस मनमानी और गैरसमझ को लेकर छात्रों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों में जमकर नाराजगी है। यही वजह है कि इन सभी के द्वारा परीक्षा की तारीखों में बदलाव की मांग तेज कर दी गई है। यह हाल तब है जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इस त्यौहार को प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी वजह से इस अंचल के जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसर तक रंगपंचमी के दिन होने वाली परीक्षा के विरोध में आ गए है। इस मामले में केन्द्रीय राज्यमंत्री व धार सांसद सावित्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र भी लिखा है। वहीं, कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया और नागरसिंह चौहान ने स्कूल शिक्षामंत्री से चर्चा कर रंगपंचमी पर प्रस्तावित प्रश्न-पत्र को अन्य तारीख में करने की मांग की है। कई विधायक भी माध्यमिक शिक्षा मंडल के फैसले को मनमाना बता रहे हैं। उनके द्वारा संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से भी इस मामले में बात की है , तो कलेक्टर्स भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जनभावना से अवगत करा चुके हैं। उधर, छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी अब खुलकर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव की मांग कर रहे हैं।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
इस मामले में केंन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर का कहना है कि मालवा-निमाड़ सहित प्रदेश में रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय उचित नहीं है। सीएम से चर्चा करूंगी। रंगपंचमी के दिन होने वाले प्रश्न-पत्र अन्य तारीख में किए जा सकते हैं। इस मामले में महिला एंव बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का कहना है कि रंगपंचमी हमारे मालवा निमाड़ का एक प्रमुख त्योहार है। ऐसे में इस दिन परीक्षा होने से बच्चों के परिणाम पर असर होगा। मैं स्कूल शिक्षा मंत्री से रंगपंचमी के दिन होने वाले प्रश्न पत्र की तारीख बदलने का निवेदन करूंगी। राज्य सरकार में मंत्री नागर सिंह चौहान का कहना है कि यह इस अंचल का प्रमुख त्यौहार है। कई जगह स्थानीय अवकाश रखा जाता है। इस दिन इंदौर में भव्य गेर भी निकलती है। ऐसे में त्योहार के दिन होने वाला प्रश्न पत्र आगे बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखूंगा, यह छात्र हित में भी है। खातेगांव के विधायक आशीष शर्मा का कहना है। रंगपंचमी मालवा का प्रमुख त्योहार है, इस दिन परीक्षा नहीं होना चाहिए। परीक्षाओं की तारीख बदलने की मांग से शिक्षामंत्री को अवगत कराया जाएगा। उधर इस मामले को लेकर कई जिलों के कलेक्टर भी जनप्रतिनिधियों व छात्रों की भावना से सहमति जाते हुए मंडल को अवगत कराने की बात कह रहे हैं। इसी तरह से महू विधायक औश्र पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी त्यौहार के दिन परीक्षा का आयोजन करने से सहमत नहीं हैं।
24/01/2025
0
16
Less than a minute
You can share this post!