बिच्छू डॉट कॉम: राउंडअप/कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस, पाक से भेजा गया मेल…

कपिल शर्मा
  • रवि खरे

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस, पाक से भेजा गया मेल…
कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल को जान से मारने की धमकी मिली है। कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसी धमकी भरे ईमेल्स मिल चुके हैं। जिस शख्स ने कपिल शर्मा को धमकी भरा ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, कपिल या उनके परिवार से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। न ही खबर की पुष्टि की गई है। बस इतना कहा जा रहा है कि ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है।  कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने के ईमेल्स आ चुके हैं। जो शख्स ये ईमेल भेज रहा है, उसका नाम विष्णु बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है। ईमेल में धमकी दी गई है कि ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं विष्णु। बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है।

पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली- उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी, कई उड़ानों में देरी..
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। कड़ाके की ठंड की जगह अब गुनगुनी सर्दी महसूस की जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी दिल्ली में बुधवार देर रात तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट महसूस की। वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में भी दिन में हल्की बारिश दर्ज की। बृहस्पतिवार को भी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पहाड़ों पर हिमपात की संभावना है। हिमाचल प्रदेश समेत आठ राज्यों में कोहरे और तीन राज्यों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कोहरे के कारण आज इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कई उड़ानें लेट हैं।  मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह 8:30 बजे से पहले के 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा रहा। हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग जगहों पर कोहरा छाया रहा।

संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पालन
महाकुंभ में जीवन की बिगड़ी बनाने और पुण्य कमाने की होड़ में अफसर भी पीछे नहीं हैं। संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से लेकर मुख्य सचिव स्तर तक के कई अधिकारी हैं। दो दर्जन से अधिक आईएएस, आईपीएस संकल्पित होकर कल्पवास कर रहे हैं। सेवानिवृत्त अधिकारियों की संख्या इनमें अधिक है। वह अपने परिजनों, रिश्तेदारों के साथ संगम की रेती पर लगे शिविरों में रहकर संगम में डुबकी के बाद दिन भर घर-परिवार से लेकर समाज तक के मंगल के लिए जप, तप और ध्यान कर रहे हैं। संगम की रेती पर ड्यूटी के लिए आए अफसर भी इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहते। वह ड्यूटी के साथ कठिन अनुशासन से बंधकर कल्पवास कर रहे हैं। कल्पवास के दौरान यह अफसर नियमों का पालन करते हुए संकल्प लेकर एक महीने तक संगम तट पर जप-तप, ध्यान, पूजा-पाठ और गंगा स्नान करने में जुटे हैं।

५ साल में 21 प्रतिशत बढ़ गई महंगाई, पर सबसे अधिक टैक्स भरने वालों को नहीं मिली राहत
नई कर व्यवस्था लागू होने के बाद से सरकार ने सालाना 15 लाख रुपये से कम कमाने वाले करदाताओं को टैक्स स्लैब के हिसाब से लिमिट बढ़ाकर राहत दी है, ताकि बढ़ती महंगाई के दौर में उनकी जेब पर कम असर पड़े। लेकिन, पिछले पांच साल से उन करदाताओं को लिमिट के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है, जो सबसे अधिक टैक्स भरते हैं। बैंक बाजार के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि नई कर व्यवस्था की शुरुआत 2020 में हुई थी। तब से अब तक लागत महंगाई इंडेक्स (सीआईआई) करीब 21 फीसदी बढ़ गया है। महंगाई के इस असर को कम करने के लिए सरकार ने पांच साल में 15 लाख रुपये से कम आय वाले करदाताओं के लिए लिमिट में न्यूनतम 20 फीसदी और अधिकतम 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हालांकि, 15 लाख रुपये से अधिक कमाने वाले करदाताओं के लिए लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और उन्हें 30 फीसदी की अधिकतम दर से टैक्स भरना पड़ रहा है।  

Related Articles