अनीश को हराकर गुकेश ने मास्टर्स टूर्नामेंट की शुरुआत की

गुकेश

हाल ही में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले स्टार भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विषम परिस्थितियों से उबर कर नीदरलैंड को अनीश गिरी को हराया और टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले गुकेश भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार लेने के बाद एम्स्टर्डम के लिए रवाना हुए थे और मैच से ठीक पहले ही वहां पहुंचे।

गुकेश उन चार भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। गुकेश पर मैच के दौरान थकान दिख रही थी जिसका असर उनके गेम पर भी पड़ रहा था। एक वक्त गुकेश हार की स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन इसके बाद वह बाजी पलटने में सफल रहे और उन्होंने अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। ओपन वर्ग में पहले दौर में तीन बाजियों का ही परिणाम निकला। भारत के हरिकृष्णा ने अपने सफेद मोहरों का भरपूर उपयोग करते हुए हमवतन और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी को हराया। लियोन ल्यूक मेंडोंका ने लगभग जीती हुई स्थिति हाथ से निकल जाने दी, क्योंकि उन्होंने कई गलतियां कीं, जिससे जर्मनी के विंसेंट कीमर को विजयी शुरुआत मिली, जबकि आर प्रज्ञानंद ने नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के खिलाफ अपना मुकाबला ड्रॉ खेला।

पहले दौर की अन्य बाजी भी बराबरी पर छूटी। चीन के गत चैंपियन वेई यी ने अमेरिका के शीर्ष वरीयता प्राप्त फैबियानो कारूआना के साथ, नीदरलैंड के मैक्स वार्मरडैम ने सर्बिया के एलेक्सी साराना के साथ और एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी जॉर्डन वैन फॉरेस्ट ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ अंक बांटे। चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय मास्टर अर्जेंटीना के ओरो फॉस्टिनो को हराकर विजयी शुरुआत की, लेकिन दिव्या देशमुख अपने से ऊंची रैंकिंग वाली उज्बेकिस्तान की नोदिरबेक याकुबोएव से हार गईं।

Related Articles