भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश की दूसरी पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना (एमपीकेसी) सबसे महंगा प्रोजेक्ट साबित होना तय है। इसकी वजह है सरकार की इस परियोजना पर एक हेक्टेयर में किसानों को सिचाई के लिए पानी देने पर 14 लाख रुपए से अधिक का खर्च अनुमानित है। जबकि इसी तरह की कुछ वृहद सिंचाई परियोजनाओं पर करीब 5 लाख हेक्टेयर में पानी मिल सकेगा। दरअसल, इस परियोजना से 4.72 लाख हेक्टेयर में सिंचाई करने का लक्ष्य तय किया गया है। परियोजना की लागत सरकार ने 28 हजार 798 करोड़ रुपए तय की है। मप्र और राजस्थान के बीच हुए करारनामे के तहत संशोधित पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना से जहां 4.72 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी। वहीं, इस प्रोजेक्ट को सबसे महंगा बताया जा रहा है। इससे पहले जितने भी सिंचाई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनकी लागत कम है और उनसे प्रति हेक्टेयर में 4 से 5 लाख रुपए की राशि खर्च करने पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है, लेकिन एमपीकेसी प्रोजेक्ट पर सरकार 28 हजार 798 करोड़ की राशि खर्च करने जा रही है। इसके तहत पाडोन वृहद सुक्ष्म सिंचाई परियोजना पाडोन-1 एवं पाडोन-2 गुना जिले में प्रारंभ होने पर 758.66 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने पर 15,500 हेक्टेयर में ही सिंचाई हो सकेगी। इसके तहत निर्मित होने वाले सभी वृहद और सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण की लागत इसी तरह है। सीहोर जिले में निर्मित कई परियोजनाओं पर सरकार एक हजार हेक्टेयर पर 20 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं।जल संसाधन विभाग के अवर सचिव रतनलाल प्रजापति के हस्ताक्षर से जारी प्रशासकीय मंजूरी में कैबिनेट से स्वीकृति बाद जारी आदेश में सूचकांक एवं निविदा सूचकांक के बंधन से छूट प्रदान की गई है। पूर्व में सरकार ने शिवपुरी जिले की पांवा एवं सोनपुर परियोजना के लिए दी गई मंजूरी को निरस्त कर दिया है।एमपीकेसी के तहत निर्मित प्रोजेक्टसिंचाई परियोजना सिंचाई लागत करोड़ मेंधनवाड़ी वृहद परियो. 12660 574.65नैनागढ़ बैराज सूक्ष्म 17100 812.36सोनपुर वृहद परियो. 19410 855.30श्यामपुर बैराज वृहद 27000 1873.00पार्वती कॉम्प्लेक्स 18500 1165.04जेठला रिजरवायर 29000 1349.51पाडोन पाडोन वृहद सिंचाई 15400 758.66रंजीत सागर कॉम्प्लेक्स 36500 2182.32कालीसिंध कॉम्प्लेक्स 15500 1113.42लखुंदर कॉम्प्लेक्स 25000 1430.80बछौड़ा देपालपुर वृहद 27000 1538.59सीकरी सुल्तानुपर मध्यम 9900 540.94सोनचिरी मध्यम 7800 441.07चंबल नहर नवीनीकरण 00 1870.60कटीला-पवा वृहद 114700 7153.39कुंभराज वृहद सिंचाई 97500 5138.49कुल सिंचाई 4,72,970 हेक्टेयर
04/01/2025
0
61
Less than a minute
You can share this post!