
भर्ती के लिए यदि आपको तीन वर्ष प्रतीक्षा करनी पड़े तो कैसा लगेगा: सीएस
प्रदेश में अगले साल एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया जनवरी से ही प्रारंभ कर दी जाएगी। विभागों ने रिक्त पदों को चिह्नित कर राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल को प्रस्ताव भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों ने मुख्य सचिव अनुराग जैन को बताई तो उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में विलंब को लेकर कि यदि आप लोगों को भर्ती के लिए तीन-तीन वर्ष प्रतीक्षा करनी पड़े तो कैसा लगेगा। एक वर्ष के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र मिल जाने चाहिए। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों के साथ लगभग डेढ़ घंटे बैठक की। इसमें विभागों की तैयारी के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया में विलंब नहीं होना चाहिए। एजेंसियां कैलेंडर बनाकर काम करें। जिस तिथि में परीक्षा घोषित की गई है, उसमें ही हो और परिणाम भी निर्धारित समय सीमा में आएं।
हम किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे: मुख्यमंत्री
इनकम टैक्स, लोकायुक्त की छापेमारी को लेकर दिल्ली तक हंगामा मचा हुआ है। इस बीच सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी टोल बैरियर पर जो वसूली चलती थी या टोल पर शिकायत थी, सबको हमारी सरकार ने बंद कर दिया। सीएम ने कहा कि कोई भी करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम किसी भी हालत में किसी तरह के भी करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसमें जिस स्तर पर भी कार्रवाई करना है, लगातार हमारी सरकार द्वारा की जा रही है और करती रहेगी। सरकार ने एक जुलाई से मप्र की अंतरराज्यीय सीमाओं पर परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी थी। नई व्यवस्था के तहत रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट बनाने की बात कही गई थीं। पहले चरण में 45 चेक पॉइंट तैयार होने तक मोबाइल यूनिट गठित कर वाहनों की जांच करने की व्यवस्था शुरू की गई थी।
कांग्रेस ने कई बार किया बाबा साहब का अपमान: वीडी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर दिए गए बयान को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने झूठ परोसने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही बाबा साहब को सम्मान दिलाने का काम किया। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें अपमानित और तिरस्कृत किया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही झूठ, छल-कपट की नकारात्मक राजनीति करती है। कांग्रेस फूट डालकर राज करने का प्रयास करती है। शर्मा ने कहा कि यूपीए-2 के दौरान 2012 में एनसीआरटी की किताब में एक चित्र में पंडित नेहरू को बाबा साहब अंबेडकर को कोड़े मारते दिखाया गया था। कांग्रेस ने कभी भी गांधी जी और डॉ. अम्बेडकर के विचारों पर अमल नहीं किया। गांधी जी ने कहा था कि डॉ. अम्बेडकर को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया जाए, लेकिन नेहरू जी ने डॉ. अम्बेडकर के खिलाफ न केवल अपना प्रत्याशी खड़ा किया, बल्कि उन्हें हराने के लिए दो-दो सभाएं भी कीं। जबकि भाजपा ने गांधी जी और बाबा साहब के विचारों को धरातल पर उतारा है।
समान अवसर, व्यवहार ही सनातन धर्म है: दिग्विजय सिंह
मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने ऊपर लगने वाले सनातन विरोधी होने के आरोप को लेकर सनातन धर्म से जुड़ी व्याख्या की है। उन्होंने अपने परिवार और धर्म की परिभाषा को समझाते हुए विभिन्न उदाहरण दिए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने की हम बात करते हैं। दिग्विजय ने सावरकर की एक पुस्तक का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके द्वारा कहा गया है कि हिंदुत्व केवल हिन्दुओं की पहचान है। इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है। जब सावरकर स्वयं ही यह कह रहे है कि हिंदुत्व का धर्म से कोई लेना देना नहीं है तो बार बार हिंदुत्व को धर्म से क्यों जोड़ा जाता है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज हम कोई भी आयोजन करते हैं तो कहते हैं धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो, ये सनातन धर्म है। ये सनातन धर्म नहीं है कि हमारा कल्याण हो और हमारे दुश्मन का विनाश हो।