बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से बदलेगी किसानों की तकदीर: सीएम

 सीएम

पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना  से बदलेगी   किसानों की तकदीर: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान को समृद्ध और किसानों को खुशहाल बनाने वाली पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए त्रि-स्तरीय अनुबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 17 दिसंबर को जयपुर में होगा। यह दिन मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना मालवा और चंबल क्षेत्र के 11 जिलों के 2012 ग्रामों की तस्वीर और तकदीर बदलने में महती भूमिका निभाएगी। यह परियोजना प्रदेश के गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर एवं मुरैना के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इस परियोजना से मप्र में लगभग 6 लाख 13 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इससे 40 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे।

आईएएस नियाज खान लिखेंगे अब अपना पहला नॉवेला
सोशल मीडिया पर अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस अधिकारी नियाज खान अपना पहला नॉवेला लिखेंगे। नॉवेला की थीम सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम होगी और इसका टाइटल फ्लाइंग सुपर ह्यूमन होगा। 70 पेज के इस नॉवेला की कहानी आरएसएस की वर्किंग के इर्द-गिर्द हो सकती है। नॉवेला में नियाज खान बताएंगे कि उनका काल्पनिक कैरेक्टर कैसे देश और सनातन के लिए खुद काम करता है और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करता है। अपना पहला नॉवेला लिखने वाले नियाज खान ने कहा कि वे अब तक 10 उपन्यास लिख चुके हैं। ये 350 से 400 पेज तक के रहे हैं। उन्होंने बताया कि नॉवेला इटालियन शब्द है, जिसमें 20 से 50 हजार शब्दों की काल्पनिक कहानी होती है, जिसमें 50 से 100 पेज तक होते हैं। सिंगल प्लाट होता है। इसे लिखते समय स्टोरी में गति भी रखनी पडती है। नॉवेला में पात्र आमतौर पर एक ही होता है।

एमपी में कानून और अर्थव्यवस्था  पूरी तरह से  चौपट: कमलनाथ
एक तरफ भाजपा एक साल में हुए विकास कार्यों को बता रही और दूसरी ओर कांग्रेस इस एक साल को विफलताओं से भरा बता रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। नाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। महिलाएं, बच्चे, किसान और नौजवान सभी परेशान हैं। दलित और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। महंगाई चरम पर है। इस सब से भाजपा की सरकार को कोई मतलब नहीं है। प्रदेश की जनता को इस अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी। सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में घेराव में शामिल हों।

डोडियार बोले, जिस डॉक्टर ने गालियां दीं, वो स्पीकर का  रिश्तेदार
रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि वे जेल में आंदोलन करने वाले थे, इसीलिए उन्हें रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वे जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर की अभद्रता के मामले को विधानसभा में उठाएंगे। विशेष अधिकार और स्थगन प्रस्ताव भी लाएंगे। उनका कहना है कि मुझे गालियां देकर बदसलूकी करने वाला डॉक्टर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का रिश्तेदार है। ऐसे में न्याय कैसे मिलेगा? दरअसल, 5 दिसंबर को जिला अस्पताल में विधायक डोडियार का डॉ. सीपीएस राठौर के साथ विवाद हो गया था। इसका वीडियो सामने आया था। डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे तो विधायक की भी उनसे तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। अगले दिन विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ तो डॉक्टर की शिकायत पर विधायक पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।

Related Articles