राहुल गांधी की प्रेरणा का स्त्रोत विदेश है: अमित शाह

अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुद्दों को उठाने की राहुल गांधी की प्रेरणा का स्त्रोत विदेश है। जब भी संसद का सत्र होता है तो राहुल गांधी विदेश से एक नए मुद्दे के साथ लौटते हैं। अमित शाह ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा।

अमित शाह ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी को हर बार प्रेरणा विदेश से मिलती है। इस देश में कैग है, विजिलेंस आयुक्त है, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट हैं, लेकिन इनकी तरफ से कभी आरोप नहीं आते। हर बार जब भी संसद का सत्र होता है, तो हमेशा विदेश से ही आरोप आते हैं और वे (राहुल गांधी) उनकी बात करते हैं। उनकी प्रेरणा का स्त्रोत विदेश से आता है, जिससे मुझे हैरानी भी नहीं होती। मुझे पता है कि उन्हें विदेश से ही प्रेरणा क्यों मिलती है।’

अमित शाह का यह बयान अदाणी मामले के संदर्भ में माना जा रहा है। अमेरिकी सरकार के एक विभाग ने भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी और उनकी कंपनी के कई लोगों पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप लगाए थे। इस मुद्दे पर भारत में खूब हंगामा हुआ और संसद के सत्र में अभी भी इस मुद्दे पर कांग्रेस चर्चा की मांग पर अड़ी है।

वहीं भाजपा ने भी OCCRP की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार को घेर लिया है। दरअसल फ्रांस के एक मीडिया वेबसाइट ने खुलासा किया है कि संगठित अपराध पर OCCRP की रिपोर्ट, अमेरिकी सरकार और अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का संबंध है। भाजपा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार की कई ट्रस्ट को जॉर्ज सोरोस की ओपन फाउंडेशन द्वारा फंडिंग की गई। भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी भी भारत को अस्थिर करने वाले ट्रायंगल जॉर्ज सोरोस, अमेरिका और OCCRP का हिस्सा हैं।

Related Articles