- डीजी होमगार्ड से मिलने जा रहे थे निजी अस्पताल के संचालक
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। टीटी नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक रेस्टोरेंट के पास चौराहे पर स्कार्पियो के चालक ने निजी अस्पताल के संचालक के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उस समय डॉक्टर अपने परिचित पुलिस महानिदेशक होमगार्ड से मिलने जा रहे थे। आरोपी की धमकी से डर कर वह अपनी गाड़ी लेकर सीधे डीजी होमगार्ड के बंगले पर जा पहुंचे।
आरोपी भी अपनी गाड़ी से पीछा करता हुआ वहां पहुंच गया और 23 वीं बटालियन स्थित डीजी के बंगले के सामने अपनी गाड़ी से डॉक्टर को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सांई हिल्स कोलार रोड निवासी डॉ. विजय सक्सेना श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी अस्पताल के संचालक हैं। विगत 10 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह स्मार्ट सिटी अस्पताल से निकलकर अपने परिचित पुलिस महानिदेशक होमगार्ड अरविंद कुमार से मिलने उनके निवास 23 वीं बटालियन के पास जा रहे थे। उसी दौरान पिकनिक रेस्टोरेंट के पास चौराहे पर स्कार्पियो क्रमांक एमपी 04 सीसी 1370 के चालक ने ओवरटेक कर मेरी गाड़ी को रोक लिया। उक्त वाहन से निखिल धीर नामक व्यक्ति उतरकर आया और गाली-गलौज करने लगा। बोला, तेरी सारी डॉक्टरी निकाल दूंगा। तुझे जान से खत्म कर दूंगा। अचानक हुए घटनाक्रम से डॉ. विजय घबरा गए और अपनी गाड़ी लेकर 23 वीं बटालियन की ओर चले गए। इसके बाद भी निखिल धीर अपने वाहन से पीछा करता हुआ 23 वीं बटालियन तक पहुंच गया। पुलिस महानिदेशक अरविंद कुमार के बंगले के सामने डॉ. विजय सक्सेना जब अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तभी निखिल धीर ने जान से मारने की नीयत से करीब 100 की स्पीड से स्कार्पियो चलाते हुए उन्हें कुचलने का प्रयास किया। डॉक्टर ने बंगले के मेनगेट की तरफ दौडक़र अपनी जान बचाई। बंगले के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी यह देखा। क्योंकि बंगले के आगे कुछ दूरी पर रोड बंद है, इसलिए जब निखिल धीर अपनी गाड़ी वापसी कर पलटा तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। गाड़ी का नंबर नोट कर वाहन चालक से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम निखिल धीर बताया। वह तेजी से गाड़ी भगाता हुआ वहां से चला गया।
दादा की मौत की रंजिश को लेकर किया हमला
फरियादी डॉ. विजय सक्सेना ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 26 नवंबर 2024 को निखिल धीर के दादा जीआर धीर (96) की मौत अस्पताल में हो गई थी। वो कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थे। अस्पताल में मौत होने पर निखिल धीर और उनके परिजनों व साथियों ने जमकर हंगामा किया था। निखिल धीर और उसके परिजनों ने क्लिनिकल स्टॉफ प्रितेश जायसवाल को भी वाहन से टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इसकी रिपोर्ट श्यामला हिल्स थाने में दर्ज कराई गई है। दादा की अस्पताल में मौत के बाद निखिल धीर और उनके परिजन अस्पताल के डॉक्टर व प्रबंधन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं। इसी रंजिश की वजह से उन पर जानलेवा हमला किया गया है।
इनका कहना है
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो तेज रफ्तार स्कार्पियो वहां से निकलती हुई नजर आयी है। इससे डॉक्टर सक्सेना की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस ने फुटेज और बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। निखिल धीर को बयान के लिए थाने बुलाया गया है। वह बाहर है, उसने मंगलवार तक थाने पहुंचने की बात कही है।
सुधीर कुमार, अरजरिया थाना प्रभारी, टीटी नगर
15/12/2024
0
14
Less than a minute
You can share this post!