बिच्छू राउंडअप/दिल्ली-यूपी में शीतलहर का प्रकोप, तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद

शीतलहर
  • रवि खरे

दिल्ली-यूपी में शीतलहर का प्रकोप, तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
देशभर में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है, कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कहीं भारी बारिश से जीवन पर संकट आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में यूपी समेत दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नामचिवयम ने कहा कि पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज 13 दिसंबर को बंद रहेंगे। वहीं, तमिलनाडु में भी रात से लगातार बारिश हो रही है। चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तक सर्द हवा दिन में भी चलेगी। हिमाचल के कई जिलों में हिमपात के कारण सडक़ें बंद हो गईं हालांकि प्रशासन ने जल्दी आवाजाही जारी करा दी। पहाड़ों पर गुरुवार को भी बर्फबारी की लंबी पट्टी कश्मीर से हिमाचल तक देखी गई है। सर्द हवा के असर से गुलमर्ग, श्रीनगर एवं जम्मू समेत कई क्षेत्रों का तापमान माइनस में चल रहा है।

भारतीय  जल सेना को मिलेगी हंटर-किलर सबमरीन, समंदर में कम होगी चीन की हेकड़ी
भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई हंटर-किलर पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर जनवरी 2025 में नौसेना में शामिल हो सकती है। पिछले साल 18 मई से चल रहे इसके समुद्री परीक्षण पूरे होने वाले हैं। कलवारी क्लास की यह पनडुब्बी प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाई गई है। ये इस क्लास की छठी सबमरीन है। पनडुब्बी को 20 अप्रैल 2022 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से समुद्र में उतारा गया था। आईएनएस वागशीर एक डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन है। बेहद आधुनिक नेविगेशन और ट्रैकिंग सिस्टम्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें कई तरह के हथियारों को भी शामिल किया गया है।  प्रोजेक्ट-75 के तहत अभी तक 5 आधुनिक पनडुब्बी भारत की रक्षा में तैनात हैं। इस पनडुब्बी के शामिल होने के बाद भारतीय समुद्री क्षेत्र में भारत की ताकत बढ़ जाएगी। वाघशीर कई मिशन कर सकती है।

चीन के उत्पादों पर अमेरिका ने आयात शुल्क में फिर की वृद्धि, एक जनवरी से बढ़ेगा टैरिफ
बाइडन प्रशासन ने अमेरिकी स्वच्छ ऊर्चा व्यवसायों की रक्षा के लिए चीन से सौर वैफर्स, पॉलीसिलिकॉन और कुछ टंगस्टन उत्पादों पर टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ाने की योजना बना ली है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के कार्यालय के नोटिस में कहा गया है कि चीनी व्यापार प्रथाओं की समीक्षा के बाद, सौर वेफर्स और पॉलीसिलिकॉन पर टैरिफ 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा और कुछ टंगस्टन उत्पादों पर शुल्क 25 फीसदी तक बढ़ जाएगा। यह टैरिफ 1 जनवरी से प्रभावी होगा। यूएसटीआर (अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि) कैथरीन ताइ ने कहा, आज घोषित टैरिफ वृद्धि चीन की हानिकारक नीतियों और प्रथाओं को काफी हद तक रोक कर देगी। यह कार्रवाई स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था, महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं के लचीलेपन को बढ़ाते हुए बाइडन-हैरिस प्रशासन के तहत किए गए घरेलू निवेश का पूरक होगी। पिछले हफ्ते, वाशिंगटन ने उन्नत सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी तक चीनी पहुंच पर प्रतिबंध कड़े कर दिए। इन सख्त उपायों को लेकर बीजिंग ने गैलियम, जर्मेनियम और एंटीमनी जैसे कंप्यूटर चिप्स बनाने के लिए जरूरी खनिजों के अमेरिका से आयात पर प्रतिबंध लगाकर जवाब दिया।

डिंडीगुल के हॉस्पिटल में भीषण हादसा, आग लगने से 6 जिंदा जले , 29 मरीज ट्रांसफर
तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार देर रात को हुआ। बताया जा रहा है कि जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस समय वहां कई मरीजों का इलाज चल रहा था। आनन-फानन में उन्हें वहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद 29 मरीजों को सरकारी अस्पताल के साथ-साथ पास के दूसरे निजी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद रेस्क्यू का काम तेजी से चलाया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, अभी बिल्डिंग के अंदर जाकर कर्मचारी-अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एक भी शख्स अंदर न फंसा हो। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अब तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ।

Related Articles