बिच्छू राउंडअप/सीएम हिमंता का एलान: जो एनआरसी के लिए अप्लाई नहीं करेगा, उसका नहीं बनेगा आधार

सीएम हिमंता
  • रवि खरे

सीएम हिमंता का एलान: जो एनआरसी के लिए अप्लाई नहीं करेगा, उसका नहीं बनेगा आधार
असम में एनआरसी को लेकर असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि एनआरसी के लिए अप्लाई करना अनिवार्य है, और जिन लोगों ने एनआरसी के लिए अप्लाई नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड भी नहीं दिया जाएगा।  राज्य की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने कहा कि अगर एप्लिकेंट या उसके परिवार ने एनआरसी के लिए आवेदन नहीं किया है तो यूनिक आइडेंटिटी कार्ड (आधार) हासिल करने के लिए सभी आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह फैसला कैबिनेट की मीटिंग में किया गया है जब उथल-पुथल बांग्लादेश के लोग घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, असम पुलिस, त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने पिछले दो महीनों में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है। यही वजह है कि बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ हमारे लिए चिंता की बात है। हमें अपने सिस्टम को मजबूत करना होगा और इसलिए आधार मकेनिज्म को टफ बनाया गया है।

एलन मस्क ने रच दिया इतिहास, 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले बने पहले इंसान
एलन मस्क 400 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ रखने वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं। आज तक किसी ने भी इस तरह का इतिहास नहीं रचा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार स्पेसएक्स की इनसाइडर ट्रेडिंग सेल्स की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में एक झटके में 50 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। वैसे शेयर बाजार बंद होने और टेस्ला के शेयरों में तेजी के बाद एलन मस्क की दौलत में और भी इजाफा हो गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ में 62 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली और कुल नेटवर्थ 447 अरब डॉलर हो गई है। खास बात तो ये डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में 183 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। 4 दिसंबर के बाद से टेस्ला के शेयरों में 72 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।  

शिंदे गुट को ना होम मिनिस्ट्री मिलेगी और ना ही रेवेन्यू! अमित शाह के घर देर रात मंथन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर बैठक की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद 5 दिसंबर को महायुति सरकार ने सत्ता संभाला था। उसके बाद बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच विभागों के आवंटन को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह बैठक हुई। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमित शाह के साथ बैठक में मौजूद नहीं थे।  महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और राजस्व विभाग भी आवंटित किए जाने की संभावना नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी नेता ने कहा, कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है। शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा, शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है। राजस्व विभाग मिलने की संभावना भी नहीं है। भाजपा मुख्यमंत्री पद सहित 21 से 22 मंत्री पद अपने पास रखेगी, साथ ही चार से पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं।

डंपर में फंसा बाइक सवार आठ किमी तक घिसटा… कई टुकड़ों में बंटा शव
कानपुर के घाटमपुर में बुधवार की रात तेज रफ्तार डंपर के अगले हिस्से में फंसकर बाइक सवार लगभग आठ किमी दूर घिसटता चला गया। लोगों के पीछा करने पर चालक वीरपुर गांव के पास डंपर खड़ा कर भाग निकला। हादसे में युवक की मौत हो गई। क्षत-विक्षत हालत में शव को पुलिस ने समेटकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार युवक घाटमपुर की ओर से पतारा कस्बे की ओर आ रहा था। पतारा में ही तेज रफ्तार जा रहे डंपर के अगले हिस्से में बाइक समेत युवक फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने डंपर को रोकने की कोशिश की।  इस पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और बाइक समेत युवक को घसीटता हुआ तकरीबन सात-आठ किलोमीटर दूर भगा लग गया। लोगों को पीछे आता देख वीरपुर गांव के पास डंपर खड़ाकर चालक भाग गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से डंपर में फंसी बाइक और युवक के शव को किसी तरह निकाला। बाइक के परखचे उड़ गए थे।

Related Articles