बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/बैंड सेवा से जुड़ीं खजुराहो लोस की अधिकांश पंचायतें

 खजुराहो

बैंड सेवा से जुड़ीं खजुराहो लोस की अधिकांश पंचायतें
प्रदेश की ग्राम पंचायतों को भारतनेट परियोजना के अंतर्गत ब्राडबैंड से कनेक्ट किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत पन्ना, कटनी और छतरपुर जिलों की अधिकांश ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से कनेक्ट किया जा चुका है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी गई है। शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि अक्टूबर, 2024 तक मध्यप्रदेश की 17,850 ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से जोड़ा जा चुका है। पन्ना जिले की 395 ग्राम पंचायतों में से 390 को, कटनी जिले की 407 ग्राम पंचायतों में से 115 को एवं छतरपुर जिले की 558 ग्राम पंचायतों में से 225 को ब्राडबैंड सेवा से जोड़ा जा चुका है।

पुराने वादे पूरे नहीं किए, तो नए वादे करने की क्या जरूरत: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जन कल्याण पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तीन सवाल पूछे हैं। कमलनाथ ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, लगता है मुख्यमंत्री मोहन यादव इवेंटबाजी और घोषणाओं को ही जन कल्याण समझते हैं। प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आपने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया, तो फिर नए वादों की क्या जरूरत है? वादा किया था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा, लाड़ली बहना योजना की राशि 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी, क्या आपने इसे लागू किया? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी अगर आप अपनी पार्टी के संकल्प पत्र के सबसे बड़े तीन वादे सत्ता में रहने के एक वर्ष के भीतर पूरे नहीं कर सके हैं, तो फिर जनता आप पर क्यों विश्वास करे?

सेज ग्रुप के मालिक की पत्नी किरण को तीन साल की जेल
मध्यप्रदेश के रियल एस्टेट कारोबारी, सेज ग्रुप के मालिक और करोड़ों के आसामी संजीव अग्रवाल की पत्नी किरण अग्रवाल को विशेष अदालत ने तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मामला जमीन की नीलामी से जुड़ा है। करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी किरण व एक अन्य ने ढाई लाख रुपए बचाने के लिए बैंक अफसरों के साथ मिलकर किसान के साथ धोखाधड़ी की है। किरण अग्रवाल के नाम से जमीन की नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया गया था। मामले की लंबी सुनवाई के बाद विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के जज मनोज कुमार सिंह ने किरण अग्रवाल और कोमल लुल्ला सहित पांच आरोपियों को तीन-तीन साल के सश्रम कारावास और जुर्माने की सजा दी है। बाकी तीन आरोपी सहकारी बैंक के अफसर हैं। मामला किसान की जमीन को नियमों की धज्जियां उड़ाकर सस्ते दामों में नीलाम करने का है।

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार  समर्थकों के साथ गिरफ्तार
रतलाम जिला अस्पताल में पांच दिन पहले डॉक्टर से विवाद होने के मामले को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा आदिवासी समाज के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे नेहरू स्टेडियम में आंदोलन कर सभा करने की घोषणा की गई थी। प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं देने पर विधायक ने बंजली हवाई पट्टी पर आंदोलन करने की घोषणा की। बुधवार सुबह विधायक डोडियार व उनके समर्थक हवाई पट्टी पर पहुंचे और सभा की तैयारी करने लगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन ने विधायक कमलेश्वर डोडियार सहित 15 लोगों को हिरासत में लिया और पुलिस वाहन में बैठकर जेल भेज दिया।

Related Articles