बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मोहन सरकार एक साल पूरे होने पर मनाएगी जन कल्याण पर्व

मोहन सरकार

मोहन सरकार एक  साल पूरे होने पर मनाएगी जन कल्याण पर्व
मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 दिसंबर रविवार को शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को जनकल्याण उत्सव के संबंध में चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली बैठक में संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी, मंत्रियों के अलावा जिलों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के दौरान गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को लेकर एक साल में किए गए कार्यक्रमों पर फोकस करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को भोपाल एवं सभी जिलों में गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।

भाजपा विधायक गहरवार शिविर में एसडीएम से भिड़े
मझगवां ग्राम पंचायत में समस्या निवारण शिविर में पटवारी की तैनाती को लेकर चित्रकूट से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार और मझगवां एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा में बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एसडीएम ने कह दिया, मुझे हटवा दीजिए। विधायक ने भी कहा कि हटवाना ही है। इसके बाद दोनों में शब्दों की जंग तेज हो गई। कुछ समय बाद मामला शांत हो गया। विधायक ने कहा, उनके क्षेत्र में पटवारी गांवों में नहीं जाते। एसडीएम वर्मा ने कहा, सभी पटवारी क्षेत्र में रहते हैं। तल्खी बढ़ी तो विधायक ने एसडीएम से कहा कि मुझसे ज्यादा बकवास मत करिए। ऐसा नहीं कहने की बात एसडीएम ने कही तो विधायक ने कहा, सब कहूंगा। मजाक बना रखा है…। एसडीएम बोले- फील्ड में देखिए। विधायक ने कहा, जाऊंगा और देखूंगा कहां रहते हैं।

सरकार सिर्फ उद्योगपति और पूंजीपतियों की सुनती है: सिंघार
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि भाजपा सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है, जिसे गरीब जनता और आदिवासियों की आवाज नहीं सुनाई देती। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की आवाज सुनती है। नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि अडानी को कभी कोयला खदान, कभी सडक़ के ठेके, कभी बिजली का ठेका, कभी बंदरगाह सभी मिले, लेकिन एक चीज नहीं मिली और वो है प्रधानमंत्री की कुर्सी ? बस वो कुर्सी लेना बाकी है। वहीं, सिंघार ने मप्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन नकली है, जो सिर्फ दिल्ली के आदेशों पर चलता है और राज्य की जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करता है।

फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं : मंत्री पटेल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि अपार संभावनाएं भी खुलेंगी। इस क्षेत्र में निवेश जिले की कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगा। किसानों की आय में वृद्धि होगी और मूल्य संवर्धन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। मंत्री पटेल भिंड में आयोजित इन्वेस्टर्स में बोल रहे थे। भिंड में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन पहली बार किया गया। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पटेल ने फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उत्पादकता को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जिले को आर्थिक रूप से समृद्ध समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Related Articles