- संघ और उसके सहयोगी संगठन कर रहे इकट्ठे
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। संघ और उसके अनुसांगिक संगठन इन दिनों बड़े पैमाने पर थाली और थैलें को जुटाने में लगे हुए हैं। इनमें वे संगठन भी मदद कर रहे हैं, जो प्रदेश में पर्यावरण को लेकर काम करते हैं। ऐसे करीब 40 संगठन इसमें शामिल हैं। इन्हें अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में भेजा जाएगा। मप्र के तीन प्रांतों मध्य भारत, महाकौशल और मालवा से करीब साढ़े तीन लाख थैले और थाली प्रयागराज भेजे जाना हैं। दरअसल, डेढ़ माह तक चलने वाले इस महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु शामिल होने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से देखें तो करीब 600 टन पॉलिथीन कुंभ में इकट्ठी होगी और ये हमारी नदियों और पर्यावरण को प्रदूषित करेगी। पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए कुंभ में आने वाले अखाड़ों और श्रद्धालुओं के थैलों से पॉलिथीन निकालकर उन्हें एक थाली और थैला भेंट करेंगे। ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके और हमारा हरित कुंभ का संकल्प पूरा हो सके।
अब तक 40 हजार थैले भेजे
मध्यभारत प्रांत में शामिल जिले- मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर (डबरा), भिंड (लहार), शिवपुरी (पिछोर), गुना (राघौगढ़), अशोकनगर, विदिशा (बासौदा), रायसेन (भोजपुर), रायसेन (बरेली), नर्मदापुरम (पिपरिया), हरदा, बैतूल (मुल्ताई) (जिले के साथ लिखे कस्बे को भी संघ की संरचना में जिला माना गया है। मध्यभारत प्रांत से करीब 1 लाख 25 हजार थैले थाली एकत्रित कर प्रयागराज भेजने का लक्ष्य है। अब तक करीब 40 हजार भेजे जा चुके हैं।
महाकौशल प्रांत में शामिल जिले- निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर। महाकौशल प्रांत से करीब सवा लाख थैले थाली भेजने का टारगेट रखा है। मालवा प्रांत में शामिल जिले नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर। मालवा प्रांत से करीब एक लाख थैले और थाली एकत्रित कर प्रयागराज कुंभ में भेजे जाएंगे।
थाली और थैले का आकार
15 इंच लंबाई और 12 इंच चौड़ाई होना चाहिए, थैला कपड़े का ही होना चाहिए। थैले पर प्रायोजक, दानदाता, संस्था का नाम प्रिंट करवा सकते हैं। थाली स्टील की होनी चाहिए। थाली का साइज लगभग 11 वाई 14 इंच चौकोर या गोल जैसी भी उपलब्ध हो, भेज सकते हैं हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी ईकाईयों ने 45 दिन तक चलने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए हरित कुंभ अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य महाकुंभ को पॉलीथिन मुक्त रखना है। इसी के तहत देशभर में संघ से जुड़े संगठन थाली और थैले एकत्रित कर हैं। इन थाली और थैलों को महाकुंभ के दौरान वितरित किया जाएगा।
75 देशों के 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। 75 देशों से पहुंचने वाले लोगों के लिए यहां टेंट सिटी बनाई जा रही है। जिसमें 2 हजार से अधिक स्विस कॉटेज होंगे। इन कॉटेज में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं मिलेगी। टेंट सिटी 1 जनवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक संचालित होगी। प्रयागराज कुम्भ में मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025, मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025, बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025, माघी पूर्णिमा 12 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को शाही स्नान होंगे।