भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में 5 महीने पहले शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा अब पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। इसकी वजह है पैसेंजर न मिलना है। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की फ्लाइट तो पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। जिन शहरों में ये उड़ानें चालू हैं भी तो वहां पर्याप्त पैसेंजर्स नहीं मिल रहे हैं। दूसरी ओर, हेली पर्यटन सेवा तो शुरू ही नहीं हुई है। डॉ. मोहन सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसी साल 13 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू करते हुए दावा किया गया था कि भोपाल से इंदौर का सफर 4 से 5 घंटे की बजाय 55 मिनट में पूरा होगा। ऐसा ही दावा उज्जैन के लिए किया गया था, लेकिन उड़ान के टेक ऑफ-लैंडिंग के पहले और बाद में होने वाली प्रोसेस लंबी हो गई। इससे पैसेंजर्स को सडक़ या ट्रेन मार्ग जितना ही समय लगने लगा। इसकी वजह से यात्रियों ने इससे पूरी तरह से दूरी बना ली है। दरअसल, महंगे किराए के साथ समय अधिक लगने की वजह से लोगों को यह सेवा लुभा नहीं पा रही है।
शुरुआती 30 दिन तक तो 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया यानी भोपाल से इंदौर तक निर्धारित किराया 4125 रुपए की जगह 2062.50 रुपए लिया गया। बाद में पूरा किराया लगने लगा। अगर यही सफर ट्रेन या चार्टेड बस से किया जाए तो किराया 500 से 600 रुपए है। इसलिए यह सफर महंगा पडऩे लगा।
शेड्यूल से इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर हटाए
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में फ्लाइट का संचालन फ्लाई ओला कंपनी कर रही है। कंपनी ने नवंबर में उड़ानों का नया शेड्यूल जारी किया। इसमें से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर हटा दिए गए। भोपाल से जबलपुर के लिए तो सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट है लेकिन इंदौर-उज्जैन से जबलपुर के लिए उड़ान नहीं है। नए शेड्यूल के मुताबिक, भोपाल से जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के लिए सप्ताह में 3-3 दिन अलग-अलग टाइमिंग पर फ्लाइट हैं।
शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स, फिर दूर होते गए पैसेंजर
प्रदेश के पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की थी। जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई ओला) से सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत एग्रीमेंट हुआ था। फ्लाई ओला इसका संचालन कर रही है। शुरुआत में तो इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन बाद में भोपाल से इंदौर-उज्जैन और इंदौर से जबलपुर के रूट पर यात्रियों की कमी होने लगी। प्रदेश में अभी सप्ताह में 6 दिन पीएम श्री फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। 3 दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) भोपाल से रीवा, सिंगरौली, जबलपुर तक और भोपाल से खजुराहो, रीवा, सिंगरौली तक हर शनिवार, रविवार, मंगलवार को उड़ानें हैं। खजुराहो के लिए लगातार 2 दिन तक फ्लाइट हैं। सभी फ्लाइट्स की ऐसी टाइमिंग तय की गई है कि सुबह भोपाल से विमान उड़ान भरे और शाम को वापस लौट आए। हेली सेवा लॉन्च, पर 8 महीने में भी शुरू नहीं मध्यप्रदेश में पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा और पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा करीब 8 महीने पहले लॉन्च की गई थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में स्टेट हैंगर पर इनकी शुरुआत की थी। इनके जरिए प्रदेश के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर कम समय में पहुंचाने का मकसद था। हालांकि, पीएमश्री धार्मिक हेली सेवा अब तक शुरू नहीं हुई है।
20/11/2024
0
55
Less than a minute
You can share this post!