वॉशिंगटन। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन खेमा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहता। मतदान में केवल तीन दिन बाकी हैं। छह करोड़ से अधिक लोग अर्ली वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल कर अपना वोट डाल चुके हैं। पांच नवंबर को होने वाले मतदान से पहले भारतवंशी प्रत्याशी कमला हैरिस ने कहा है कि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जनता को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। कमला हैरिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि भले ही ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं, लेकिन अमेरिका उनसे बेहतर प्रशासक का हकदार है। कमला हैरिस ने शुक्रवार (अमेरिकी समयानुसार) को कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद वे जटिल मुद्दों पर सामान्य ज्ञान पर आधारित समाधान की प्रक्रिया अपनाने पर जोर देंगी। उन्होंने कहा कि उनकी नीतियां अमेरिका के सभी नागरिकों के लिए होंगी, न कि किसी खास वर्ग को संतुष्ट करने वाली। बकौल कमला हैरिस, ट्रंप जो पेशकश कर रहे हैं, अमेरिका इससे बेहतर का हकदार है।
कमला हैरिस ने कहा, अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो देश की जनता के साथ-साथ बाकी दुनिया के लिए हमारी भूमिका और जिम्मेदारी को समझे और एक आदर्श बने। विस्कॉन्सिन में संवाददाताओं से बात करते हुए हैरिस ने कहा, आपने मुझे कई बार कहते सुना है, अमेरिकी लोगों के प्रति मेरी प्रतिज्ञा है कि मैं उन लोगों की भी सुनूंगी, जो मुझसे असहमत हैं, विशेषज्ञों की बात सुनूंगी।’ बकौल कमला हैरिस, ‘डोनाल्ड ट्रंप का अंतिम तर्क बहुत अलग है। वह अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करते हैं। वह अमेरिकियों को एक-दूसरे पर उंगली उठाने के लिए उकसाने में पूरा समय बिताते हैं। और वह अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने की योजना बनाने में काफी समय बिताते हैं। वह राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन मानते हैं।’
हैरिस के मुताबिक पिछली रात तक, ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिकी लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का प्रभारी कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ‘नियमित रूप से जंक साइंस और सनक पर आधारित साजिश जैसे सिद्धांतों को बढ़ावा देता है। यह वही शख्स होगा जिसने एक बार राष्ट्रीय गर्भपात प्रतिबंध को समर्थन दिया था। कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप अमेरिकी लोगों की जरूरतों, चिंताओं और चुनौतियों पर पहले से भी कम ध्यान देते हैं।