नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक लाने से चूकने वाले स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने महिला एकल वर्ग में शानदार शुरुआत की और दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य को चीन के लू गुआंग जू के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य शुरुआती गेम को आसानी से जीतने के बावजूद मौके भुनाने में नाकाम रहे। चीन के खिलाड़ी ने उन्हें 70 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 19-21, 14-21 से शिकस्त दी। पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाला यह 22 वर्षीय खिलाड़ी पिछले सप्ताह फिनलैंड में आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में हार गया था।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू चीनी ताइपे की पाई यू पो के दूसरे गेम के बीच में ही मुकाबले से हटने से दूसरे दौर में पहुंच गईं। पो ने जब मैच से हटने का फैसला किया तब सिंधू 21-8, 13-7 से आगे थीं। महिला एकल वर्ग के एक अन्य मैच में मालविका बंसोड को हार का सामना करना पड़ा। मालविका भी शुरुआती दौर की बाधा पार करने में विफल रहीं। उन्हें वियतनाम की एंगुयेन थुये लिन्ह ने 21-13, 21-12 से हराया। आकर्षि कश्यप को भी सातवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से 13-21, 12-21 से हारकर बाहर होना पड़ा। ऋतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा बहनों की जोड़ी को भी पहले दौर में चीनी ताइपे के चांग चिंग हुई और या चिंग तुन की जोड़ी ने महिला युगल में 21-18, 24-22 से हराया।