आलोक शर्मा ने पटवारी को दी नसीहत, बेटियों, महिलाओं पर न करें राजनीति
कांग्रेस ने बेटी बचाओ अभियान के तहत सोमवार को प्रदेशभर में विधायक, सांसद और अन्य जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की मांग की। कई जगह भीड़ के साथ कांग्रेस नेताओं के पहुंचने से राजनीति गरमा गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को भोपाल सांसद आलोक शर्मा को उनके निवास पर ज्ञापन देने पहुंचे। जहां सांसद ने मोबाइल फोन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि बेटियों पर राजनीति न करें। महिलाओं, बच्चियों से संबंधित मामलों को लेकर भाजपा गंभीर है। इससे पहले सांसद आलोक शर्मा ने ज्ञापन लिया और जीतू पटवारी के नाम एक पत्र भी लिखा। इसमें लिखा गया कि वह स्वयं को देखें कि उनके नेताओं, पूर्व मंत्री और विधायकों ने कब-कब महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणियां की हैं। महिलाओं-बेटियों के प्रति उनकी भावना किसी से छुपा नहीं हैं। यह बात सब जानते हैं।
क्या कारण है कि इतने बड़े ड्रग्स कारोबार की पुलिस को भनक तक नहीं लगती: भूरिया
झाबुआ विधायक एवं मप्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा है कि आखिर क्या कारण है कि प्रदेश में लगातार ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों के अवैध कारोबार लगातार उजागर हो रहे हैं। भोपाल के बाद फिर झाबुआ के मेघनगर में 170 करोड़ का ड्रग्स का बड़ा कारोबार पकड़ा गया है। भूरिया ने कहा कि सरकार न तो इस तरह की गतिविधियों को रोकने में कोई रुचि ले रही है और न ही उन्हें इस तरह के मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले कारोबारियों की भनक लग पा रही है, जिससे प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुंचता जा रहा है।
दो दिन में रचेंगे सदस्यता का इतिहास: वीडी शर्मा
भाजपा के संगठन पर्व के अंतर्गत चल रहे सदस्यता अभियान के दूसरे चरण को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के समापन के पहले हम लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत से सदस्यता अभियान में नया इतिहास रचने जा रही है। शर्मा ने कहा कि इसके बाद सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान शुरू होगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पूरा संगठन तंत्र प्रत्येक बूथ पर उतरकर सक्रिय सदस्य बनाएंगे। सक्रिय सदस्यता के बाद 10 नवंबर से संगठन चुनाव की शुरुआत होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के उड़ता मध्यप्रदेश के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पंजाब उड़ता पंजाब बना है। 2003 से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस ने ही प्रदेश को दुरावस्था में ले जाने का कार्य किया है। 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का कार्य किया।
पूर्व मंत्री और छिंदवाड़ा सांसद आमने -सामने
नगर निगम में बहुमत होने के बाद भी भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव गिरने से सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के बीच ठन गई है। पूर्व मंत्री से नाराज सांसद साहू ने प्रदेश कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान सांसद के साथ पहुंचे पार्षदों ने पूर्व मंत्री को पार्टी से निकालने की मांग कर डाली। दरअसल नगर निगम में बीते मंगलवार को अपने ही अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा की हार के बाद छिंदवाड़ा सांसद साहू और पूर्व मंत्री चौधरी में जमकर ठन गई है। इसमें भाजपा के 7 पार्षदों द्वारा क्रास वोटिंग की गई, जिससे 16 सदस्यों वाली कांग्रेस को 21 वोट मिल गए। जबकि 34 पार्षद होने के बाद भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। पार्टी की प्राथमिकता में शामिल छिंदवाड़ा में मची इस उठापटक से प्रदेश संगठन भी सकते में है।