कान्याल श्योपुर कलेक्टर बने, जांगिड़ को अब भेजा गया निवाड़ी
राज्य शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, इनमें दो कलेक्टर भी हैं। जारी आदेश के अनुसार वन विभाग में उप सचिव किशोर कुमार कान्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया है। श्योपुर के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को निवाड़ी जिले की कमान दी गई है। वहीं निवाड़ी के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को राज्य कृषि विपण बोर्ड में अपर संचालक बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि शाजापुर कलेक्टर रहते हुए किशोर कान्याल ने बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म करने के लिए बैठक बुलाई थी। इसी दौरान एक चालक के जोर-जोर से बोलने पर कलेक्टर ने कहा था कि कानून के सामने उसकी औकात क्या है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कन्याल को हटा दिया था।
सोशल मीडिया पर फ्रॉड से बचने के लिए सोशल सिक्योरिटी जरूरी: भूरिया
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बालिकाओं और महिलाओं को साइबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर आयोजित जागरुक कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में समाज में बच्चों व स्टूडेंट्स के सामने सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें आती हैं। जागरुकता कार्यक्रमों से उनमें इतनी समझ विकसित करनी होगी कि वे ये समझ पाएं कि उन्हें किस तरह की जानकारी, फोटो व वीडियो देखने चाहिए। सुश्री भूरिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को साइबर एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें पुलिस विभाग की साइबर सेल एक्सपर्ट द्वारा कॉलेज की छात्राओं, बिजनेसमैन व वूमेन, संवाद दादी-नानी सम्मान, मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संवेदी कार्यशाला, सेफ्टी वॉक, विकास में महिला भागीदारी जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरुक किया जा रहा है।
उद्यानिकी सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में अग्रणी हैं मध्यप्रदेश : कुशवाह
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, देश के अग्रणी राज्यों में है। प्रदेश की इस उपलब्धि के दृष्टिगत केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की अवधि एक वर्ष बढ़ाई गई है। मंत्री कुशवाह ने केन्द्र सरकार के इस निर्णय पर पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय खाद्य प्र-संस्करण मंत्री चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रमुख सचिव उद्यानिकी अनुपम राजन ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश में योजना के क्रियान्वयन अवधि को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में 420 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिये बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, जो एक रिकार्ड है।
संघ प्रचारकों का ग्वालियर में होगा प्रशिक्षण वर्ग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी सम-वैचारिक संगठनों के संगठन मंत्री और अन्य पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रचारकों का चार दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग इस बार ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। 1 से 4 नवंबर तक यह प्रशिक्षण चलेगा। इसके लिए 30 अक्टूबर को सभी प्रचारक ग्वालियर के केदारधाम सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्र होंगे। इसमें सरसंघचालक डा. मोहन भागवत और अखिल भारतीय टोली के सभी प्रमुख सदस्य शामिल होंगे। स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने प्रचारकों के लिए भी समय- समय पर प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करता है। आमतौर पर हर पांच वर्ष में संघ की ओर से सभी सम-वैचारिक संगठनों के उन संगठन मंत्रियों का प्रशिक्षण वर्ग किया जाता है।