बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/छतरपुर से ओरछा तक पदयात्रा पर निकलेंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री

पं. धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर से ओरछा तक पदयात्रा पर निकलेंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री
छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब हिंदू एकता के लिए छतरपुर से ओरछा तक पदयात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को भव्य बनाने के लिए जात-पात खत्म करनी ही होगी। यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है। पंडित शास्त्री ने कहा कि सभी हिंदू अपने नाम के आगे जाति के बजाए हिंदू लगाएं। पदयात्रा में शामिल होने के लिए मोबाइल से पंजीयन किए जाएंगे। बागेश्वर धाम के प्रवक्ता नितेंद्र चौबे ने बताया कि पदयात्रा के लिए संभावित तारीख 21 नवंबर रखी गई है। यह यात्रा छतरपुर से पवित्र नगरी ओरछा तक होगी और इसका मकसद हिंदुओं को जोडऩे का है। बुंदेलखंड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अलग-अलग समाज एवं समुदाय के साथ बैठक करेंगे।

बुलडोजर संस्कृति पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए: दिग्विजय
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में किसी इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी और प्रॉसीक्यूशन को दंड देने का अधिकार नहीं हो सकता है। बुलडोजर संस्कृति पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा की छतरपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। ट्वीट में लिखा है कि इस विषय पर मेरी इंदौर हाईकोर्ट में 24 अप्रैल 21 से पीआईएल पेंडिंग है। तारीख पर तारीख बढ़ाई जा रही है। इंदौर हाई कोर्ट द्वारा एमपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन का पालन करने का आदेश देने में क्या एतराज होना चाहिए।

राज्यसभा उपचुनाव: कल हो जाएगी जॉर्ज कुरियन के नाम की घोषणा
मप्र में राज्यसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। उपचुनाव में जिन तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे, उनमें से एक अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हो गया है और एक ने नाम वापस ले लिया है। ऐसे में चुनाव मैदान में बचे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन का निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होना तय है। उपचुनाव की सिर्फ औपचारिकता बची है। मंगलवार को उनके नाम की घोषणा हो जाएगी। गौरतलब है कि गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 जून को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस रिक्त सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की है।

कर्ज लेकर घी पियो के सिद्धांत पर चल रही सरकार: कमलनाथ
मप्र सरकार लगातार कर्ज लेकर योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, उस पर कांग्रेस लगातार हमला कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कर्ज लेकर घी पियो के सिद्धांत पर मोहन सरकार चल रही है। दरअसल, प्रदेश सरकार 5 हजार करोड़ का नया कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज 27 अगस्त को लिया जा रहा है। इससे पहले 6 अगस्त को भी सरकार ने 5 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। कर्ज को = लेकर कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश पर पहले से ही 3.8 लाख करोड़ का कर्ज है। प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबाने वाली भाजपा सरकार के मुंह से आज तक यह नहीं सुना कि अगर प्रदेश के ऊपर कर्ज बढ़ रहा है तो सरकार फिजूल खर्च में कमी करने के लिए कोई कदम उठाने जा रही है।

Related Articles