यवतमाल। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि महिलाओं पर हमला करने वाले अपराधियों को नपुंसक बना देना चाहिए। वे यवतनाल में ‘लड़की बहिन योजना’ के तहत एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। पवार ने कहा कि राज्य की भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार किसी भी आरोपी को नहीं बख्शेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी सजा देने वाला विधेयक राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
अजित पवार ने कहा, जब आरोपी हमारी मां-बहनों और बेटियों पर हाथ डालते हैं, तो उन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि वे ऐसा दोबारा सोच भी न सकें। मेरी राय में उनके गुप्तांग को हटा देना चाहिए। कुछ लोग इतने गंदे होते हैं कि उनके लिए यह कदम उठाना जरूरी है। बदलापुर में दो बच्चों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्ष ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करने में विफलता को लेकर सरकार की आलोचना की है।