धर्मांतरण के खिलाफ शुरू होगा जनजागरण

जनजागरण
  • 60 वें स्थापना दिवस से विहिप खोलेगा मोर्चा

भोपा/बिच्छू डॉट कॉम। इस जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद अपना 60वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस दिन से विहिप धर्मांतरण, लव जिहाद जैसी कुरितियों के खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू करेगा। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का लक्ष्य पूरा होने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने अब धर्मांतरण और लव-जिहाद के खिलाफ पूरी ताकत से मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। इसके लिए मप्र सहित अन्य राज्यों के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में जन जागरण और स्कूल-कॉलेज की बच्चियों को दुर्गा वाहिनी के माध्यम से काउंसिलिंग-आत्मरक्षा संबंधी ट्रेनिंग शुरू की गई है। सेवा बस्तियों में संस्कार शालाओं के जरिए महिलाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। शहरों व गांवों की सेवा बस्तियों में युवतियों को सिलाई-कढ़ाई, कुकिंग और मेंहदी आर्ट जैसे हुनर सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जाएगी। धर्मांतरण रोकने और ऑपरेशन घर-वापसी के लिए प्रदेश में ट्राइबल अंचलों के कई जिले चिन्हित किए गए हैं।
जन्माष्टमी पर विहिप का 60 वां स्थापना दिवस भी है। इस साल संगठन ने अपने कामकाज एजेंडे में ऑपरेशन घर-वापसी और लव जिहाद के अलावा सेवा और समरसता जैसे मुद्दों को प्रमुख रूप से शामिल किया है। इसके लिए जिले चिह्नित किए गए हैं।विहिप ने ट्राइबल अंचल के श्योपुर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, आलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, मऊगंज, धार और सिंगरौली आदि जिले चिह्नित किए हैं।
कार्यक्रमों का रोडमैप
विहिप ने साल भर चलने वाले कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार किया है। ऑपरेशन घर वापसी के तहत विहिप का धर्म प्रसार विभाग भी सक्रिय होगा। ट्राइबल अंचल में जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं  लव-जिहाद के खिलाफ विहिप की दुर्गावाहिनी भी सक्रिय होगी। मातृशक्ति/स्कूल-कॉलेज की छात्राओं की काउंसिलिंग की जाएगी। उन्हेंआत्म रक्षा के लिए शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेवा और समरसता के तहत नवरात्रि में शक्ति पूजन के कार्यक्रम होंगे। सेवा बस्तियों संस्कार शालाओं का संचालन होगा। युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनजागरण व ट्रेनिंग कैंप भी लगाए जाएंगे। प्रचार-प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांत जितेंद्र चौहान का कहना है कि विभिन्न जिले चिन्हित कर कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ जनजागरण शुरू किया है। सेवा बस्तियों में युवाओं के लिए ट्रेनिंग कैंप लगेंगे।

Related Articles