बिच्छू इंटरटेंमेंट/कोलकाता रेप केस: मुनव्वर फारूकी ने वीडियो में कही ऐसी बात, सुन कांप जाएगी रूह

  • रवि खरे
मुनव्वर फारूकी

कोलकाता रेप केस: मुनव्वर फारूकी ने वीडियो में कही ऐसी बात, सुन कांप जाएगी रूह
कोलकाता रेप केस की भयावह घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। देश की जनता महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर नाराज है, वहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले पर बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक 12 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर तंज कसा है। मुनव्वर के इस वीडियो का शीर्षक है मुबारक हो बेटी हुई है, जिसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी ने इस कविता के जरिए अन्य सेलेब्स की तरह कोलकाता में हुई भयानक घटना पर अपने दिल की बात कही है। मुनव्वर ने जो कविता कही है, उसे सुनकर आपकी भी रूंह कांप जाएगी। कॉमेडियन के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है और उनकी कही एक-एक लाइन पर सहमति जताई है और बेटियों के भविष्य को लेकर चिंता भी जाहिर की है। वीडियो में मुनव्वर कहते हैं- वो गुजरती रही है इम्तिहानों से, गंदी नजर वाले मेहमानों से, वो जलती रही है जमानों से, वो आज फिर से डरके घर आई है दुकानों से। कोई कहता है लक्ष्मी है, तो कोई कहता है बरकत हुई है, कोई कहता है बोझ उसको तो कोई कहता है मुबारक हो, बेटी हुई है। रात बहुत थी, कपड़े ऐसे पहने थे, अकेली निकली थी, ये कैसा तर्क है। वो जानवर, उम्र वक्त कपड़े, उसके लिए क्या फर्क है। जो बैठती थी मां-बाप के पलकों पे, वो खून में कहीं लेटी हुई है। मुबारक हो, आपके घर बेटी हुई है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।

कौन हैं खेल खेल में  नैना, हॉटनेस में दिशा पाटनी को टक्कर देती हैं प्रज्ञा जायसवाल
अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, एमी विर्क स्टारर फिल्म खेल खेल में ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी और वाणी के अलावा फिल्म खेल खेल में में प्रज्ञा जायसवाल ने भी नैना का किरदार निभा कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल साउथ का एक जाना-माना नाम है। उन्होंने तेलुगु की कई फिल्मों में काम कर फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने साल 2014 में  तमिल फिल्म विराट्टू से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने नन्दमुरी बालकृष्ण के साथ अखंड, वरुण तेज के साथ कांचे और जय जानकी नायक, गुट्रोडु, नक्षत्रंम समेत कई फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है।

झुकेगा नहीं साला… इस एटिट्यूड से काम करती हैं कंगना, बोले श्रेयस तलपड़े
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया। इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। कंगना इमरजेंसी में एक्टिंग करने के साथ-साथ, ये फिल्म डायरेक्ट भी की है।  ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना के साथ इमरजेंसी के उनके कोस्टार अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी मौजूद थे। लॉन्च के बाद मीडिया के साथ बातचीत में श्रेयस ने, कंगना के काम करने के तरीके पर बात करते हुए मजेदार अंदाज में कहा कि कंगना को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के तीसरे पार्ट में काम करना चाहिए। श्रेयर ने आगे बताया, जिस तरह वो मल्टी-टास्किंग करती हैं, (उनका एटिट्यूड ऐसा है) झुकेगा नहीं साला कभी!  उन्होंने कहा, जब कंगना ने मुझे अटल जी के रोल के लिए अप्रोच किया तो मुझे समझ ही नहीं आया कि कैसे रियेक्ट करना है। मैं कन्फ्यूज भी था और डरा हुआ भी। मुझे ऐसा लगा कि इन्होने मुझे क्या करने को बोल दिया है मैं ये करूं या छोड़ दूं इसलिए नहीं कि इंडस्ट्री में लोग उनका बॉयकॉट कर रहे हैं, बल्कि मेरी नर्वसनेस की वजह से मैं ऐसा सोच रहा था। डायरेक्टर कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने बताया, एक बार, मैं फिल्म के एक सीन की रिहर्सल कर रहा था। और वो हुआ भी बहुत अच्छा।

Related Articles