बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- चर्चा में आने को अनर्गल टिप्पणी करते हैं सिंघार

राधा सिंह

मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- चर्चा में आने को अनर्गल टिप्पणी करते हैं सिंघार
चितरंगी के वनरक्षक शीतल सिंह गोंड की हत्या केले के भाव को लेकर हुए विवाद में हुई थी। पुलिस ने सब्जी विक्रेता कमलेश साकेत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की टिप्पणी पर राज्य मंत्री राधा सिंह ने दूसरे दिन चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, वे चर्चा में आने के लिए अनर्गल टिप्पणी करते हैं। आरोपी को मैं जानती भी नहीं हूं। वह झखरावल का है। जो मेरा विधानसभा क्षेत्र नहीं है। उसको मेरा शागिर्द बोलना शर्मनाक है। इसके पहले भी उन्होंने ऐसी ही अनर्गल टिप्पणी की थी।

देवेंद्र वर्मा मप्र के संसदीय सलाहकार  बने, 42 साल बाद इस पद पर नियुक्ति
लगभग 42 साल के बाद मप्र में संसदीय सलाहकार की नियुक्ति हुई है। छग विधान सभा के प्रमुख सचिव रहे देवेंद्र वर्मा को कैबिनेट की सहमति के बाद मप्र सरकार का संसदीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। वर्मा ने  मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्मा विधान सभा की कार्यवाही के बारे में सरकार को सलाह देंगे और संसदीय कामकाज में मदद करेंगे। गौरतलब है कि  मप्र में 14 साल तक सरकार के संसदीय सलाहकार रहे केके दुबे ने 1982 में अपना कार्यकाल खत्म किया था। उसके बाद से अब तक किसी भी सलाहकार की नियुक्ति नहीं हुई थी।

इंदौर फैमिली कोर्ट के जज नरेंद्र कुमार सिंह होंगे मप्र के पीएस लॉ
मप्र उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह को राज्य शासन ने विधि एवं विधाई कार्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। वे वर्तमान में इंदौर फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायधीश हैं। मप्र हाईकोर्ट रजिस्ट्री की सिफारिश पर राज्य शासन ने 13 अगस्त को उनकी नियुक्ति की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। विधि एवं विधाई कार्य विभाग में प्रमुख सचिव का पद पिछले साढ़े नौ माह से खाली पड़ा था। विधि विभाग के सचिव के पास ही प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार था।

पूर्व विधायक का पीएम को पत्र, बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करें
इंदौर-1 के पूर्व विधायक और लोस चुनाव के समय कांग्रेस से भाजपा में आए संजय शुक्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है। उन्होंने वहां रह रहे हिंदुओं को बचाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है, वह भारत के लिए चिंताजनक है। वहां पर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्या हो रही है, बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। ऐसे में आवश्यक है कि भारत सरकार अब बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक कर हमला करें और वहां से हिंदुओं को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

Related Articles