- खजाने की खराब आर्थिक स्थिति बन रही रोड़ा
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरु की गई लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को तीन हजार रुपए तक की राशि मिलने का प्राधान किया गया है, लेकिन अभी महिलाओं को महज 1250 रुपए प्रतिमाह ही मिल रही है। एक हजार रुपए से शुरू की गई इस योजना में चुनाव के ठीक पहले ढाई सौ रुपए की वृद्धि कर उसे 1250 रुपए कर दिया गया था।
पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव होने के बाद से ही महिलाओं द्वारा इस राशि में वृद्धि का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने अभी इस मामले में कोई तैयारी नहीं की है। यह बात अलग है कि इस माह लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए मिलेगें। इसमें राखी के शगुन के लिए 250 रुपए और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए शामिल होंगे। इसके बाद अगले माह से ही लाड़ली बहना योजना में हितग्राहियों के खाते में 1250 रुपए ही ट्रांसफर किए जाएंगें। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि सरकार के पास मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि में वृद्धि का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इस मामले में महिला-बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार वैसे भी भारी-भरकम कर्ज तले दबी है। सरकार पर करीब 3 लाख 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों की संख्या करीब 1.30 करोड़ हैं। प्रति महिला 1250 रुपए के मान से इनके खाते में हर महीने करीब 1576 करोड़ रुपए ट्रांसफर होते हैं। इस तरह इस योजना पर हर साल 19 हजार करोड़ रुपए खर्च होते हैं। इस महीने राखी के शगुन के रूप में लाड़ली बहनों को 250 रुपए देने पर सरकार पर करीब 325 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। यदि सरकार योजना में स्थाई रूप से 1250 के स्थान पर 1500 रुपए प्रति माह करती है, तो सरकार पर सालाना 3900 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक भार आएगा। अभी सरकार की माली हालत ऐसी नहीं है कि योजना में राशि में वृद्धि की जा सके।
शिवराज ने की थी लगातार राशि वृद्धि की घोषणा
विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को शुरु किया था। उनके द्वारा योजना में प्रति हितग्राही एक हजार रुपए देने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव में सरकार के लिए यह योजना ट्रंप कार्ड साबित हुई। तत्कालीन मुख्यमंत्री चौहान ने पिछले साल 10 जून को लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में मासिक किस्त ट्रांसफर करते हुए कहा था कि योजना में प्रति माह 1000 रुपए की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा। योजना में 1000 रुपए के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रुपए, फिर 1750 रुपए, फिर 2 हजार रुपए और इसके बाद 2250, 2500 और 2750 रुपए करते हुए राशि को 3 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा।
11 माह से नहीं बढ़ी राशि
शिवराज सिंह चौहान ने गत 27 अगस्त को घोषणा की थी कि अक्टूबर से योजना में एक हजार रुपए के स्थान पर 1250 रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद से योजना में हितग्राहियों को प्रतिमाह 1250 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। डॉ. मोहन यादव सरकार ने योजना में राशि में कोई वृद्धि नहीं की है। कांग्रेस पार्टी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए लाड़ली बहना की योजना राशि बढ़ाकर 3000 रुपए करने को लेकर समय-समय पर दबाव बनाती रहती है। इसमें वृद्धि न होने की वजह है सरकारी खजाने में पैसा नहीं होना।