- रवि खरे
शौकन गाने पर जाह्नवी कपूर ने दोस्त के साथ किए किलर डांस मूव्स
जाह्नवी कपूर इस वक्त अपनी आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म उलझ को लेकर चर्चा में हैं। पहली बार जाह्नवी अभिनेता गुलशन देवैया के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। हाल ही में मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। तो वहीं, मेकर्स ने सोमवार को पहला गाना शौकन रिलीज किया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ शौकन पर थिरकती नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शौकन गाने पर अपनी रील बनाकर पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी हॉट डांस मूव करती दिखाई दे रही हैं। बता दें, ये गाना म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल, नेहा कक्कड़ और शाश्वत सचदेव ने गाया है। इस गाने को शाश्वत सचदेव ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है और लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। ये गाना एक पार्टी ट्रैक है जिसमें जाह्नवी गुलशन देवैया के साथ क्लब में डांस करती नजर आ रहे हैं।
फ्रांस में शाहरुख को मिला ऐसा सम्मान जो किसी भी बॉलीवुड एक्टर को नहीं मिला
अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है, शाहरुख खान का ये डायलॉग उनकी फिल्म ओम शांति ओम का सबसे हिट डायलॉग रहा। ये आज भी हर किसी कि जुबां पर चढ़ा हुआ है। वैसे ये डायलॉग शाहरुख खान की जिंदगी पर भी सटीक बैठता है, एक्टर ने जो कुछ चाहा और जिसके लिए पसीना बहाया वो उनकी झोली में आ गिरा। नेम, फेम, स्टार्डम, पैसा और सम्मान, आज की तारीख में शाहरुख खान को सब हासिल है। एक्टर के सफरनामे में कई ऐसे सम्मान हैं जिनका आपको अंदाजा भी नहीं होगा। कुछ इतने स्पेशल है कि उसे हासिल करने वाला कोई और बॉलीवुड एक्टर बना ही नहीं। हाल में ही एक ऐसे ही सम्मान की जानकारी सामने आई है जो उन्हें फ्रांस में मिला है। 30 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने सिनेमा जगत को कई बेजोड़ फिल्में दीं और उनका योगदान सराहनीय रहा। इसलिए ही उन्हें कई विदेशी देशों ने भी विशेष सम्मान और पुरस्कार दिए हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस के ग्रेविन ग्लासे ने शाहरुख खान के सम्मान में खास सोने का सिक्का जारी किया है। इसे पाने वाले वो एक मात्र बॉलीवुड अभिनेता हैं। अब ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि फ्रांस में शाहरुख खान के नाम का सिक्का चलता है। साल 2018 में शाहरुख खान के सम्मान में पेरिस के फेमस ग्रेविन म्यूजियम ने एक सोने का सिक्का जारी किया, जिसमें अभिनेता की तस्वीर छपी है और उनका नाम भी लिखा हुआ है। शाहरुख के एक फैन पेज ने इस सिक्के की झलक के साथ इस खास सम्मान का ऐलान किया था।
‘वॉर 2’ की शूटिंग में शामिल होने पहुंचीं कियारा का वीडियो लीक
निर्देशक अयान मुखर्जी की आगामी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इस वायरल वीडियो को देखकर प्रशंसक बेहद खुश हैं, क्योंकि वह साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर के बाद से ही इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, कियारा आडवाणी को आज यशराज ऑफिस में देखा गया, जहां वॉर 2 की शूटिंग शुरू होनी है। कियारा आडवाणी ने कथित तौर पर वॉर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें आज मुंबई में यशराज फिल्म्स के ऑफिस में देखा गया। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा के अलावा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में होंगे। इससे पहले शूटिंग से ऋतिक की तस्वीरें वायरल हुई थीं और अब प्रशंसक उत्साहित हैं क्योंकि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कियारा ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वॉर 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है, जिसमें साल 2012 में आई सलमान खान स्टारर एक था टाइगर, साल 2017 में आई सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है, 2019 में आई ऋतिक रोशन स्टारर वॉर, 2022 में आई शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर पठान (2022) और इसमें 2023 में आई सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 जैसी रिलीज हो चुकी फिल्में शामिल हैं।