बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/कांग्रेस नेता चौरडिय़ा ने पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा

चौरडिय़ा

कांग्रेस नेता चौरडिय़ा ने  पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा
प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी हलकों में प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पनप रहा असंतोष और विरोध अब जमीन पर आ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर से ही इसकी शुरुआत हुई है। पटवारी पर सत्ता के साथ समन्वय कर सेटलमेंट की राजनीति कर संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। बकायदा पत्रकार वार्ता में कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिय़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर कांग्रेस संगठन को कमजोर करने के आरोप लगा दिए।  उन्होंने आलाकमान से मांग भी कर दी  है कि पटवारी के साथ प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह को भी हटाया जाए। पहली बार सार्वजनिक रूप से पटवारी के खिलाफ इंदौर में मोर्चा खोल दिया गया है। चौरडिय़ा ने आरोप लगाया कि पटवारी न केवल सरकार के साथ सेटलमेंट कर रहे हैं बल्कि भाजपा नेताओं के साथ कारोबारी संबंध भी निभा रहे हैं। इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को उम्मीदवार विहीन होने के लिए भी पटवारी को जिम्मेदार ठहरा दिया गया है।

प्रदेश में दलितों पर बढ़ रहा अत्याचार : कमलनाथ
चितरंगी थाना क्षेत्र के तेन्दुहा गांव में एक दलित युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या किये जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वििट कर सरकार पर हमला बोला है। ट्वििट में उन्होंने लिखा है कि  सिंगरौली जिले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला हैरान करता है, दुखी करता है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष को पिस्तौल का लाइसेंस भी बीजेपी नेता और राज्य मंत्री की सिफारिश के बाद जारी किया गया था। आरोपी बीजेपी नेता अपनी लाइसेंसी पिस्तौल का उपयोग स्थानीय लोगों को डराने धमकाने के लिये किया करता था। प्रदेश में दलितों पर अत्याचार रूकने का नाम नही ले रहा है। जिस बीजेपी सरकार पर दलितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उसी बीजेपी के नेता दलितों पर अत्याचार करते पाये जा रहे हैं।  

युवाओं के हित में है अग्निपथ योजना: बोले पूर्व जनरल सिंह
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ-साथ देश के भी हित में है और अग्निवीरों की सेवा शर्तों को लेकर जानबूझकर देश में भ्रम का वातावरण पैदा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस योजना को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। यह बात मीडिया से चर्चा में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ले.जन. मानवेंद्र सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम) ने कही। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया में यह दुष्प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है कि अग्निवीरों के शहीद होने या सेवा के दौरान उनकी मृत्यु होने पर सरकार उनकी या परिजनों की कोई मदद नहीं करती, जो की पूरी तरह से गलत है।

पांच करोड़ पीएम आवास पूरे, तीन करोड़ नए आवास स्वीकृत
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 5 करोड़ आवास पूर्ण करते हुए सभी जरूरतमंदो को दिया गया है। इस बार के नए बजट में 3 करोड़ आवास फिर से स्वीकृत हुए हैं, मोदी जी और सीएम मोहन यादव का सपना है कि गरीब और जरूरतमंदों को कच्चे मकानों से हटाकर पक्की छत दी जाए। उनका शुरुआती लक्ष्य 5 करोड़ का था। जिन लोगों ने आवास के लिए फॉर्म भरा है, उन लोगों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे। इस दौरान जो लोग रह जाएंगे वे दोबारा फार्म भर सकते हैं।

Related Articles