
वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि वह फिर से चुनाव लड़ने की रेस से बाहर नहीं हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप से हुई गर्मागर्म बहस के बाद जो बाइडन की तैयारी पर सवाल उठने लगे थे। उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर ही उन्हें हटाने के लिए दबाव बनने लगा था। इस बीच उन्होंने साफ कर दिया है कि वह फिर से राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेंगे और बाहर होने के लिए उनपर दबाव नहीं बनाया जा सकता। जो बाइडन के एक सहयोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो बाइडन ने कहा है कि मैं डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता हूं। कोई भी मुझे बाहर नहीं धकेल रहा है।’
बिडेन और हैरिस डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी कॉल में अचानक ही आ गए। इस कॉल में उपस्थित तीन लोगों ने बताया कि हमारे बीच काफी गर्मजोशी से बात हुई। चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही बाइडन की ट्रंप के साथ हुई पिछली बहस से ऊपर निकलकर फिर से नई सोच के साथ आगे बढ़ने को लेकर बातचीत हुई। साथ ही कहा गया कि हम फिर से वापसी करेंगे। यह कैपिटल हिल और उनकी पार्टी के शीर्ष स्तरों पर उनके सहयोगियों के बीच बढ़ती चिंता को शांत करने के लिए राष्ट्रपति और उनके शीर्ष सहयोगियों के कई प्रयासों में से एक था। डेमोक्रेट व्हाइट हाउस के कर्मचारियों और खुद बाइडन ट्रंप के साथ हुई बहस से असंतुष्ठ हैं। कुछ डेमोक्रेट्स के बीच गहरी निराशा है, जिन्हें लगता है कि उन्हें लड़खड़ाते बहस प्रदर्शन के बारे में सवालों को बहुत पहले ही संभाल लेना चाहिए था और दौड़ में बने रहकर उन्हें एक मुश्किल स्थिति में डाल दिया है।
अमेरिका में पांच नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। यहां राष्ट्रपति पद के लिए दो नेताओं जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों ही प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे पर हमलावर हैं। हाल ही में दोनों के बीच प्राथमिक बहस हुई थी, जिसमें कहा जा रहा कि बाइडन का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अब यह बात खुद राष्ट्रपति ने मान ली है। हालांकि, अब खराब बहस का ठीकरा वह अपनी विदेश यात्रा पर फोड़ रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को अपने खराब बहस प्रदर्शन के लिए विदेश यात्रा को दोषी ठहराते हुए कहा कि वह पिछले सप्ताह मंच पर लगभग सो गए थे।