- रवि खरे
आमिर खान के बेटे जुनैद ने डेब्यू फिल्म से जीता दिल, फिल्म महाराज से हटा बैन
जुनैद खान ने अपने पिता आमिर खान के पदचिन्हों पर चलते हुए एक्टिंग लाइन में एंट्री ले ली है। उनकी फिल्म महाराज की रिलीज पर गुजरात हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसमें दिखाए जाने वाले कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई गई। आरोप लगाया गया कि ये फिल्म एंटी हिंदू कंटेंट प्रमोट कर रही है। हालांकि, अब रोक हटने के बाद मेकर्स ने कोर्ट का आभार जताया है। महाराज यशराज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म है। इस मूवी में जुनैद ने जर्नलिस्ट करसनदास मुलजी का किरदार निभाया है। वहीं एक्टर जयदीप विलेन के रोल में हैं। रिलीज पर रोक हटते ही जब इस मूवी ने ओटीटी पर दस्तक दी, तो मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वाईआरएफ के सोशल मीडिया अकाउंट पर कोर्ट को आभार जताते हुए पोस्ट शेयर किया गया है। मेकर्स ने लिखा, हम महाराज की रिलीज के किए कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं। ये एक ऐसी फिल्म है, जो सोशल रिफॉर्मर करसनदास मुलजी के कार्यों को सेलिब्रेट करती है। यश राज फिल्म्स 50 साल से भारतीय कहानियां, यहां के लोगों और कल्चर को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करती आई है।
मुनव्वर की दूसरी शादी का सवाल सुन मन्नारा चोपड़ा को आया गुस्सा
पिछले दिनों ही खबर आई थी कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी कर ली है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन हाल ही में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारुकी की महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी के बारे में सवाल किया, जिसके बारे में बात करने से एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया है। सोशल मीडिया पर मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे पैप्स ने मुनव्वर की शादी पर सवाल किया। ये सवाल सुनते ही मन्नारा गुस्सा हो गईं और अजीब रिएक्शन देने शुरू कर दिए और कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने हाथ से इशारा करते हए यह भी संकेत दिया कि वह इस बारे में चुप रहना चाहती हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स ने इस पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया और पैप्स से रिक्वेस्ट की कि अगर मन्नारा इसके बारे में सहज नहीं हैं तो उनसे ये वाल ना किए जाएं।
मौत से पहले इस मुकाम को छूना चाहती थीं दिव्या भारती
दिव्या भारती अगर आज होतीं तो बॉलीवुड के किसी ऊंचे मुकाम पर होतीं। दिव्या भारती ने बहुत कम समय के लिए बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए। किस्मत ने उन्हें जिस तेजी से बुलंदियों पर पहुंचाया उतनी ही तेजी से उन्हें इस दुनिया से और उनके फैंस से जुदा भी कर दिया। बॉलीवुड की इस दुनिया में दिव्या भारती कुछ खास अरमान लेकर आई थीं। जिसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। वो देखते ही देखते मास हीरोइन बनने में कामयाब हो गई थीं। फैन्स उन्हें सिर आंखों पर बिठा रहे थे। लेकिन बॉलीवुड में कुछ और मुकाम हासिल करने की ख्वाहिश रखती थीं दिव्या भारती। इस बारे में खुद दिव्या भारती ने एक इंटरव्यू में चर्चा भी की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि फिल्मी दुनिया में उनके अरमान क्या हैं। स्टार रेट्रो टीवी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने दिव्या भारती का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक ये इंटरव्यू साल 1991 की है। इस इंटरव्यू में दिव्या भारती से सवाल हुआ कि उनके एंबिशन क्या हैं। जिसके जवाब में दिव्या भारती ने कहा कि वो इस इंडस्ट्री में टॉप पर पहुंचना चाहती हैं। वो कहती हैं कि वो अपने दम पर ये मुकाम हासिल करना चाहती हैं। किसी को रिप्लेस नहीं करना अपनी जगह खुद बनाना है।
हिंदी फिल्मों के सबसे महंगे विलेन थे ये दिग्गज अभिनेता
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा के इतिहास के सबसे लोकप्रिय और खूंखार विलेन रहे हैं। बॉलीवुड के मोगैंबो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उन्हें पसंद करते थे। अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो का किरदार निभा दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं जो कोई रिप्लेस नहीं करता है। अमरीश पुरी आज भी हिंदी सिनेमा के बेस्ट और सबसे महंगे विलेन की लिस्ट में शामिल है। गुजरे जमाने के फेमस विलेन अमरीश पुरी मुंहमांगी फीस न मिलने पर फिल्में छोड़ दिया करते थे। 1998 के इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेता ने खुलासा किया था कि एन. एन. सिप्पी की एक फिल्म उन्होंने सिर्फ इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि उन्होंने जो डिमांड की थी फीस को लेकर वो पूरी नहीं हो पाई थी और उन्हें 80 लाख रुपए देने से मना कर दिया था। अपनी फीस को लेकर वह काफी गंभीर थे। वह कहते थे कि जब मैं पर्दे पर काम के साथ समझौता नहीं करता हूं तो फीस के साथ क्यों करूं।