- रवि खरे
तारक मेहता की पुरानी सोनू एक्टिंग छोड़ जीने लगी थी अतरंगी लाइफ
टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की भूमिका निभाने वाली निधि भानुशाली तो आपको याद ही होंगी। निधि भानुशाली का ये किरदार घर-घर में चर्चित रहा है। साल 2019 में छो छोड़ने के बाद भी निधि भानुशाली अपनी अतरंगी लाइफ के चलते चर्चा में बनी रहती थीं। वो एक्टिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हिप्पी स्टाइल लाइफ जी रही थीं। वो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूमती रहती थीं। अब एक्ट्रेस नई भूमिका के साथ कमबैक करने के लिए तैयार है। लंबे वक्त से वो किसी शो में नजर नहीं, लेकिन सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए फैंस से जुड़ी रहीं। अब जल्द ही निधि भानुशाली को आप पुराने वाले अवतार में देख पाएंगे। उन्होंने अपनी इस लाइफ अपडेट की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए लाइफ की हर अपडेट साझा करने वाली निधि भानुशाली ने अपनी अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर फैंस को दिखाया है।11 जून को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिस्टरहुड का ट्रेलर और पोस्टर शेयर किया। ट्रेलर पोस्ट करते हुए निधि ने लिखा, स्कूल की मेमोरीज और बेस्टीज बनाने आ गई है ये गर्ल गैंग। निधि भानुशाली ने आने वाली सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट की भी घोषणा कर दी है। निधि और उनकी गर्ल गैंग की यह सीरीज 13 जून से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी। इसमें निधि एक स्कूल जाने वाली लडक़ी की भूमिका में नजर आएंगी। निधि की इस अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है। इसे देखकर फैंस काफी खुश और उत्साहित है। इस सीरीज को देखने के लिए फैंस अभी से अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। ट्रेलर देखकर तारक मेहता की कोमल भाभी यानी अंबिका रंजनकर भी एक्साइटेड नजर आईं। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, उफ्फ्फ ये एटीट्यूड! शो देखने के लिए एक्साइटेड हूं…शुभकामनाएं चैंपियन।
कंगना रनौत को थप्पड़ पड़ने पर पहली बार करण जौहर ने किया रिएक्ट
अभिनेत्री से नेता बनीं मंडी सांसद कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। राजनीति से लेकर बॉलीवुड के सितारे इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं। शबाना आजमी, अध्यन सुमन के बाद अब करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। करण जौहर ने भी इस घटना की निंदा की है। पिछले सात सालों से कंगना रनौत और मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के बीच जुबानी जंग चल रही है। इसकी शुरुआत तब हुई जब कंगना करण के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचीं और डायरेक्टर को नेपोटिज्म का फ्लैगबियरर कहा। तब से लेकर अब तक कई मौकों पर कंगना ने करण जौहर के खिलाफ कई बातें कही हैं। अब इस पर करण जौहर ने रिएक्ट किया है। आज करण जौहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए जहां उनसे कंगना के थप्पड़ विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी गई। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा, मैं किसी भी प्रकार की शारीरिक या मौखिक हिंसा का समर्थन या नियंत्रण नहीं करता हूं।
सिंगर ने बचाई 3000 मासूमों की जान, दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों की कराई सर्जरी
मनोरंजन जगत में ऐसे कई सितारे हैं जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ कुछ नेक कामों के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान खान से लेकर सोनू सूद तक, कई ऐसे कलाकार हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। इस लिस्ट में एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम जुड़ गया है। ये नाम है सिंगर पलक मुच्छल का, जो कौन तुझे, ओ खुदा, मेरी आशिकी, सनम और एक मुलाकात जैसे गानों के लिए फेमस हैं। पलक मुच्छल प्लेबैक सिंगर होने के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं। जब सिंगर ढाई साल की थीं तभी से उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। यही नहीं, पलक अब तक 3 हजार बच्चों की जान बचा चुकी हैं। ये वे बच्चे हैं, जो हार्ट की बीमारियों से जूझ रहे हैं। पलक ने हाल ही में एक और बच्चे की सर्जरी कराई, जिसका नाम आलोक है। आलोक की सर्जरी सक्सेसफुल रही और अब वो बिल्कुल ठीक है। आलोक के साथ ही हार्ट संबंधी समस्या से जूझ रहे ऐसे गरीब बच्चों की संख्या 3000 पहुंच गई है, जिनकी पलक मुच्छल ने मदद की है। ऐसे में अब हर तरफ सिंगर के नेक काम की तारीफ हो रही है। बता दें, सामाजिक कार्य के लिए पलक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।