
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को गंभीर आरोपों के तहत एक अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है। हंटर बाइडन पर अवैध रूप से हथियार खरीदने और नशीली दवाओं के उपयोग को लेकर झूठ बोलने के मामलों में दोषी ठहराया गया है।
हंटर बाइडन के खिलाफ नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए बंदूक रखने से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई चल रही थी। हंटर ने ज्यूरी के सामने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी। अमेरिका की विलमिंगटन, डेलावेयर, संघीय अदालत ने उन्हें दो मामलों में दोषी करार दिया है। संघीय अदालत की 12 सदस्यीय ज्यूरी ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया। अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे को किसी अपराध में दोषी पाया गया है। खास तौर पर अमेरिका में चुनाव से ठीक पहले हंटर बाइडन को दोषी करार दिया जाना उनके पिता जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
हंटर बाइडन को दो मामलों में दोषी ठहराया गया है। पहले मामले में उन पर आरोप था कि उन्होंने एक फॉर्म में झूठी जानकारी देकर कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदी। अगला आरोप यह था कि जब हंटर नशे का सेवन कर रहे थे तब उनके पास बंदूक थी। दरअसल, अमेरिका में किसी भी बंदूक को खरीदते समय खरीदार से एक जरूरी सवाल पूछा जाता है कि वह नशे के आदी तो नहीं हैं? आरोप है कि हंटर ने इस सवाल का गलत जवाब दिया था।
हंटर बाइडन से जुड़े मामले को अमेरिकी न्याय विभाग के विशेष वकील डेविड वीस द्वारा अदालत में लाया गया था। डेविस वीस को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त किया गया था। अदालत में वीस ने हंटर बाइडन पर कैलिफोर्निया में गुंडागर्दी और दुष्कर्म जैसे अपराधों का भी आरोप लगाया है। डेविड वीस ने कोर्ट में कहा कि हंटर बाइडन नशे की लत की चपेट में थे और इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से बंदूक खरीदी। वीस ने अदालत को बताया कि हंटर के वकीलों ने यह दिखाने की कोशिश की कि जब बंदूक खरीदी गई, तब वह नशीली दवाओं का उपयोग नहीं कर रहे थे। अदालत में हंटर की बेटी नाओमी बाइडन ने भी अपने पिता का बचाव करने की कोशिश की लेकिन ज्यूरी ने उन्हें दोषी करार दिया।