छिंदवाड़ा सीट हमारे लिए बड़ी चुनौती थी: बोले विजयवर्गीय
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मिली जीत ने बता दिया कि प्रदेशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेम करते है और उन्हें केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा ।केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रणनीति और मुख्यमंत्री मोहन यादव की मेहनत के कारण हमने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया है। छिंदवाड़ा का सीट को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट की जिम्मेदारी मुझे दी गई थी। छिंदवाड़ा सीट हमारे लिए चुनौती थी, लेकिन हमारी मेहनत रंग लाई। आम चुनाव में पहली बार यह सीट भाजपा जीती है। एनडीए गठबंधन को 400 सीट नहीं मिलने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने इस बारे में दुष्प्रचार किया। वह जनता के बीच यह बात फैला रही थी कि यदि 400 सीटें मिल गई तो भाजपा सरकार संविधान बदल देगी। हम सही तरीके से अपनी बात नहीं रख पाए, इसका फायदा इंडिया गठबंधन को मिला है। मप्र में हमने जीत हासिल की है।
कार्यकर्ता और जनता ने दिया कांग्रेस को जवाब : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस को उसके अहंकार और बड़बोलेपन का जवाब कार्यकर्ताओं और जनता ने दिया है। हमारी लड़ाई कांग्रेस के परिवारवाद से थी। देश में यह पहला अवसर है ,जब लगातार तीसरी बार गैर कांग्रेसी सरकार बन रही है। हमने जनता की सेवा का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करेंगे। हम इस जीत के लिए प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान उन्होंने अमाजन के साथ ही कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी जताया है।
आखिर पटवारी ने मान ही ली हार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मप्र में हम सभी ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और अच्छे परिणाम के लिए प्रयास किए, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह की घटनाएं मप्र में घटित हुई हैं ,तो मैं यह कह सकता हूं कि सरकार के धन और बल के प्रयास सफल हुए। लेकिन पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते में मप्र में आये परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं और इन परिणामों की जिम्मेदारी लेता हूं। पार्टी आत्ममंथन के साथ बदलावों के लिए तैयार है। इसमें नई सोच, विचार और व्यवहार का समावेश किया जायेगा।
हमें आगे और संघर्ष करना है : कहा कमलनाथ ने
मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा पर कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बड़ा बयान देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के मतदाताओं का फैसला सिरोधार्य है। छिंदवाड़ा मेरा परिवार है। मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा की सेवा में लगाया है और अपनी अंतिम सांस तक छिंदवाड़ा की सेवा करता रहूंगा। बता दें कि करीबन 44 साल के छिंदवाड़ा में बीजेपी की सरकार आई है। हार के बाद कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि छिंदवाड़ा के मतदाताओं का फैसला सिरोधार्य है। मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने जी-जान से मेहनत की है। हमें आगे और संघर्ष करना है और स्वर्णिम छिंदवाड़ा का निर्माण करना है। इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे कहा कि छिंदवाड़ा मेरा परिवार है। मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा की सेवा में लगाया है और अपनी अंतिम सांस तक छिन्दवाड़ा की सेवा करता रहूंगा।