- रवि खरे
खूबसूरती के जाल में मर्दों को फंसाती है फराह, नेहा शर्मा ने बोल्डनेस से लगाई आग
इमरान हाशमी के साथ फिल्म क्रूक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा फिल्मी पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को इम्प्रेस करने में लगी हुई हैं। इलीगल और शाइनिंग विद द शर्मा वेब सीरीज के बाद इन दिनों नेहा शर्मा 36 डेज-सीक्रेट इज इंजूरियस टू हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस थ्रिलर वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसमें तान्हाजी एक्ट्रेस का काफी बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। नेहा शर्मा की आगामी सीरीज का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। इस फिल्म में उनकी मुलाकात होती है ऋषिकेश जयकर से होती है। इसके बाद शारिब हाशमी की एंट्री होती है, जिन्हें नेहा शर्मा की वाइब्स अजीब लगती हैं और यहीं से शुरू होती है 36 डेज की असली कहानी। जहां हर मर्द नेहा शर्मा की खूबसूरती पर जान छिडक़ता है, लेकिन एक-एक करके हर किसी को फरेब झेलना पड़ता है, कई मर्डर होते हैं। वेब सीरीज में नेहा शर्मा कातिल हसीना हैं या फिर खुद एक विक्टिम हैं, ये तो वेब सीरीज की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। नेहा शर्मा के कैरेक्टर का नाम इस सीरीज में फराह है।
तलाक की अफवाहों के बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी ने एक पोस्ट से मचाई खलबली
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है। आए दिन इससे जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही हैं। फिलहाल अभी तक नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या दोनों ने ही इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। न ही वे इस अफवाह का खंडन कर रहे हैं और न ही मामले की पूरी सच्चाई बता रहे हैं। इसी खामोशी के चलते दोनों के फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं और इन सवालों की बारिश सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। नताशा स्टेनकोविक ने जैसे ही सोशल मीडिया से अपना नाम और ‘पंड्या’ सरनेम हटाया, वैसे ही अटपटी चर्चाएं शुरू हो गईं। लोगों को लगने लगा कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है। मामला इतने पर ही नहीं रुका और लोग इसे तलाक से जोडक़र देखने लगे और अब इसी बीच नताशा स्टेनकोविक का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है, जो झट से वायरल भी हो गया है। इसे देखने के बाद लोग छिपा हुआ मतलब खोजने की कोशिश में लग गए हैं। हाल में ही नताशा स्टेनकोविक स्पॉट की गई थीं। इस दौरान नताशा स्टेनकोविक ने तलाक की अफवाहों पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था। ऐसे में उनकी चुप्पी ने मामले को और तूल दे दी। अब नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट से खलबली मचा दी है। उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से पहली तस्वीर में नताशा स्टेनकोविक लिफ्ट में खड़ी होकर मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में एक शख्स एक छोटे बच्चे का हाथ थामे जंगल की ओर जाते हुए दिख रहा है।
क्या हीरामंडी की बिब्बोजान ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? 18 सालों में इतना बदला लुक
अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली निर्देशित नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी में अपने दमदार अभिनय से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस चर्चित सीरीज में अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान का किरदार निभाया है और खास बात ये है कि सीरीज में सबसे ज्यादा उन्हीं के रोल को पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अभिनेत्री ने 77वें फेस्टिवल डे कान्स के रेड कार्पेट पर भी अपनी शानदार उपस्थिति से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनके रेड कार्पेट लुक को खूब पसंद किया गया। हालांकि, अब अभिनेत्री किसी और वजह से भी चर्चा में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर अदिति की कई पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अदिति बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अदिति की तस्वीर करीब 18 साल पुरानी है। अभिनेत्री की ये तस्वीरें तब की हैं, जब उन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। फोटो में अदिति की नाक, लिप्स और यहां तक की चीक बोन्स भी बहुत अलग लग रहे हैं। जिसके चलते लोगों के बीच ऐसी चर्चा होने लगी है कि अदिति ने अपने लुक्स को बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है। लोग अदिति की नई और पुरानी फोटो को शेयर करते हुए उनके लुक्स में आए अंतर की तुलना कर रहे हैं। एक तरफ अदिति का ये ट्रांसफॉर्मेशन जहां कुछ लोगों के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है तो कई का कहना है कि अभिनेत्री ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। उन्होंने सर्जरी के जरिए अपनी नाक और लिप्स को शेप दिलवाया है। एक्स पर एक यूजर ने अदिति की पुरानी और नई तस्वीर को साथ में शेयर करते हुए लिखा- उन्होंने क्या खाया? जबकि एक अन्य ने कहा, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि ये दोनों एक ही हैं।