बिच्छू इंटरटेंमेंट/अक्षय को महंगे कपड़े पहनने पर पड़ती है ट्विंकल से डांट? बोले- आदमियों को हमेशा…

  • रवि खरे

अक्षय को महंगे कपड़े पहनने पर पड़ती है ट्विंकल से डांट? बोले- आदमियों को हमेशा…
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों के जरूर बॉस रहे हैं, लेकिन घर पर ये एक साधारण इंसान की तरह ही रहते हैं। घर की बॉस ट्विंकल खन्ना हैं और वो सबकुछ मैनेज करके चलती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि अक्सर ही ट्विंकल उनसे कहती हैं कि वो अपने लुक्स से उन्हें सरप्राइज करें। क्योंकि अक्षय काफी सेम कपड़े पहनते हैं। डेट नाइट पर अगर जाना हो तो अक्षय से वो ये बात कहती हैं। हालांकि, इसी के साथ वो ये भी कहती हैं कि तुम कुछ ज्यादा ओवर मत कर लेना।  अक्षय ने कहा- डेट नाइट पर जब मैं और टीना जाते हैं तो वो ही मेरे आउटफिट्स डिसाइड करती हैं। कई बार वो मुझे सरप्राइज देने के लिए कहती हैं। ट्विकल को हमेशा से ही मैं व्हाइट शर्ट, ब्लू या ब्लैक जीन्स में अच्छा लगा हूं। ट्विंकल को पसंद नहीं कि मैं बहुत ज्यादा महंगे कपड़े पहनूं। आउटफिट्स को लेकर बहुत सोचूं। तो इसलिए शर्ट और पैंट बेस्ट लगते हैं। आप कभी भी साधारण लुक में बेकार नहीं लग सकते। कई बार आदमियों को आदमी की तरह दिखना चाहिए। ये कोई स्टेटमेंट नहीं, बस ये है कि नॉर्मल रहो और नॉर्मल कपड़े पहनो।

एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया था’भाबीजी घर पर है’ हुआ पछतावा, बोली- लगा कि करियर खत्म
सौम्या को शो का टाइटल नहीं पसंद आया था। करीब 6-7 महीने तक वो इस शो को रिजेक्ट करती रहीं। प्रोड्यूसर्स लगातार सौम्या को मनाते रहे, तब जाकर उन्होंने इस शो को करने के लिए हामी भरी थी। सौम्या ने शो को साल 2015 में ज्वॉइन किया था। पांच साल इसमें गोरी मेम का किरदार निभाया, फिर इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। सौम्या ने कहा- जब मैंने शो की शूटिंग शुरू की थी तो लगा था कि मेरा करियर ये शो डुबा देगा। मैंने करियर में बहुत बड़ी गलती कर ली है। मेरा उस समय जो बॉयफ्रेंड था, उसको मैंने कॉल की और बताया कि पूरे करियर में मैं अब भाबीजी के नाम से ही जानी जाऊंगी। मैंने खुद को बर्बाद कर लिया है। शो से पीछे हटने को लेकर सौम्या ने इस सिलसिले में प्रोड्यूसर्स से भी बात की। कुछ हफ्तों में शो शुरू होने वाला था, ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने कहा कि हम तुम्हारे खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। ऐसे में सौम्या ने शो को करना ही ठीक समझा। धीरे-धीरे सौम्या को एहसास हुआ कि वो इसी शो के लिए बनी हैं। ऐसे में सौम्या ने शो के साथ जुड़े रहना ठीक समझा। पांच साल तक वो इस शो का हिस्सा रहीं। सौम्या ने जब शो छोड़ा तो उनका पैसे से बहुत नुकसान हुआ। प्रोड्यूसर्स उन्हें रोक रहे थे, लेकिन सौम्या ने एक नहीं सुनी। किसी के लिए इतना पैसा कमाना आसान नहीं। जो सौम्या को एक एपिसोड का मिल रहा था। क्योंकि वो उस समय का पॉपुलर शो का था टीआरपी भी इसकी काफी हाई थी। लेकिन सौम्या ने इसे क्विट किया। आज सौम्या नए मीडियम्स को ट्राय कर रही हैं।

काव्या को रोता देख अमिताभ को लगा बुरा, कहा- मेरी प्रिय! कोई बात नहीं, कल एक और दिन है
बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ ही आईपीएल 2024 का समापन हो गया। जाहिर है कि जीतने वाली टीम के फैंस खुशी से झूम रहे हैं और हारने वाली टीम के फैंस मायूस है। आईपीएल के इस फाइनल मैच पर बॉलीवुड की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है और वो भी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरफ से। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की हार से अमिताभ बच्चन निराश हैं। नतीजे के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर मैच को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था। उन्होंने लिखा कि आईपीएल खत्म हो गया है। केकेआर ने जीत हासिल की और एसआरएच हार गई। उन्होंने इसे निराशाजनक करार देते हुए कहा कि एसआरएच एक अच्छी टीम है, जिसे कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। बिग बी ने उस पल के बारे में भी बताया, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मार्मिक था। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि हार के बाद हैदराबाद की टीम की मालिक भावुक होकर रोने लगी थी। उन्होंने अपना चेहरा कैमरों से दूर कर लिया था। बच्चन ने लिखा कि उन्हें काव्या के लिए बुरा लगा। उन्होंने सहानुभूति जताते हुए लिखा कि मेरी प्रिय! कोई बात नहीं। कल एक और दिन है।

Related Articles