इस्लामाबाद। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से छह बिलियन डॉलर की मदद की गुहार लगाई है। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान द्वारा नए बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ के अधिकारियों के साथ बातचीत की जाएगी।
बताया गया है कि आईएमएफ की एक टीम बेलआउट पैकेज के बारे में बातचीत करने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। पाकिस्तान ने आईएमएफ से करीब छह बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद मांगी है। अगर बातचीत सफल रहती है तो यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा पाकिस्तान को दिया जाने वाला चौबीसवां बेलआउट पैकेज होगा। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की संचार निदेशक जूली कोजैक का कहना है कि फिलहाल नाथन पोर्टर की अध्यक्षता में एक टीम को पाकिस्तान भेजा गया है और इस सप्ताह बेलआउट पैकेज के संबंध में वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
पाकिस्तान के लिए आईएमएफ की स्थानीय प्रतिनिधि एस्तेर पेरेज रुइज का कहना है कि इस बातचीत का उद्देश्य अधिक समावेशी और लचीले आर्थिक विकास की नींव रखना है, जिससे पाकिस्तान को फायदा मिलेगा। बताया गया है कि आईएमएफ की टीम पाकिस्तान में अगले दस दिनों तक रुक सकती है। इस टीम द्वारा अलग अलग विभागों से डेटा लिया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वित्त वर्ष 2025 के आगामी बजट पर भी चर्चा की जाएगी। एक स्थानीय न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आईएमएफ की टीम और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच वार्ता सफल रहेगी या नहीं। बता दें कि राजकोषीय घाटे से जूझ रहे पाकिस्तान के आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं है।