- रवि खरे
आदित्य कपूर से ब्रेकअप रूमर्स के बीच अनन्या पांडे हुईं इस एक्टर की दीवानी
साल 2019 में रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इन पांच सालों में एक्ट्रेस ने कई तरह की फिल्मों में काम किया है। अनन्या पिछले कई दिनों से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, कुछ दिनों से उनके ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। इन खबरों के बीच अनन्या ने किसी और एक्टर को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आज से पांच साल पहले 10 मई को रिलीज हुई थी। मूवी में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने भी छोटा सा रोल किया था। हाल ही में अनन्या ने बताया कि वह सेट पर विल स्मिथ से मिलकर शॉक्ड हो गई थीं। अनन्या ने बताया कि जब उन्हें विल स्मिथ के सेट पर आने की जानकारी मिली, तो वह शॉक्ड हो गई थीं। सिर्फ वही नहीं, बल्कि सेट पर मौजूद सभी लोग हैरत में पड़ गए थे। अनन्या ने कहा कि विल स्मिथ बहुत रिलैक्स और चिल्ड आउट पर्सन हैं। उन्होंने कहा कि जब सेट पर उन्हें पहली बार देखा, तो बस देखती ही रह गई। पहली मुलाकात में उनके मुंह से कुछ निकल ही नहीं रहा था। वह बस विल स्मिथ को घूरे जा रही थीं।
ओरी ने किया खुलासा, एक फोटो क्लिक कराने के वसूलते हैं २5 लाख रुपये
ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी आज बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हालांकि, ओरी बिग बॉस से लेकर कई अन्य इवेंट्स तक में कई बार अपनी कमाई और काम के बारे में बात कर चुके हैं। अब हाल ही में एक बार फिर भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में ओरी ने यह रिवील किया कि वह फोटो क्लिक करवाने के लिए कितना चार्ज करते हैं। ओरी हाल ही में भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की। भारती ने उनसे पूछा कि महंगे हो। इसके जवाब में ओरी ने कहा, क्या मैं सस्ता दिखता हूं क्या। इसके बाद जब हर्ष ने ओरी से पूछा कि वह एक फोटो के लिए कितना चार्ज करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया 20 लाख रुपये। हालांकि, ओरी ने बताया कि वह फैन को फोटो देते हैं, तो उसके चार्ज नहीं लेते। वहीं, अगर वह किसी शो या इवेंट में जाते हैं, तो उसके 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं। ओरी की यह बात सुनकर हर्ष और भारती शॉक्ड हो जाते हैं।
किसिंग और इंटीमेट सीन्स को लेकर दो टूक बोलीं सोनाक्षी- आजादी पसंद है…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल रही में वेब सीरीज हीरामंडी में अपनी कमाल एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया है। इस बीच सोनाक्षी ने फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री ने बताया है कि क्यों उनको अपने करियर में ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ी। बतौर एक्ट्रेस बीते 14 साल से सोनाक्षी सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने मूवीज में किसिंग सीन्स और इंटीमेट सीन्स करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है- मैंने अपने करियर में करीब 35 फिल्में की हैं। इस दौरान मुझे ये कभी नहीं लगा कि मुझे उनमें किसिंग और इंटीमेट सीन करने की जरूरत पड़ी है और न ही ये मुझे पसंद है। मैं आजादी के साथ काम करना पसंद करती हूं ना कि प्रेशर में। इस तरह से सोनाक्षी ने अपनी राय रखी है।
कभी भूत बन सबको डराया तो कभी पुलिस अधिकारी बन दिखाई अदा ने दबंगई
अदा शर्मा इसी महीने मार्च में रिलीज हुई फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी को लेकर चर्चा में रहीं। हालांकि ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म द केरल स्टोरी की तरह कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म की वजह से उन्हें खूब वाहवाही मिली थी। इस फिल्म ने टिकट खिडक़ी पर जमकर कारोबार किया था। अदा ने बस्तर: द नक्सल स्टोरी और द केरल स्टोरी जैसी फिल्में कर के ये साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में आसनी से खुद को ढाल सकती हैं। आज अदा अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं। तो आइए एक्ट्रेस के इस खास मौके पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों और उनके किरदारों पर एक नजर डालते हैं। मुंबई में जन्मी अदा शर्मा के पिता तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनकी मां केरल की रहने वाली है। एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से की हुई है।